मुलताई- अखिल भारतीय धोबी महासंघ द्वारा ताप्ती तट पर स्थित गाड़गे बाबा मंदिर मे कर्मयोगी संत श्री गाडगे(डेबूजी)बाबा की पुण्यतिथि मनाई गई ।
माँ ताप्ती परिक्रमा मार्ग दुर्गा मठ के पास बाबा गाडगे की 66 वी पुण्यतिथी महानिर्वाण दिवस मे बैतूल, आमला, शाहपुर सहित संपूर्ण जिले से सामाजिक बंधुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर बाबा देव स्थान पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया था। जिसके बाद भंडारा प्रसाद वितरण की गई जिसमें सभी सामाजिक बंधुओं ने भाग लिया। श्याम सेवतकर ने बताया कि बाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर एकजुट हुए संपूर्ण जिले के सामाजिक बंधुओं द्वारा फरवरी माह मे बाबा गाडगे महाराज प्रकट उत्सव को विशाल रूप से मनाएं जाने की रूपरेखा बनाई गई साथ ही इस कार्यक्रम में 17 जनवरी को होने वाले महिला शक्ति के कार्यक्रम हल्दी कुमकुम की भी रूपरेखा तैयार की गई। इस कार्यक्रम आयोजन में अनिल पापडकर,बबलू सेवतकर, अनिल तिडके,संजू तायवाडे, रामाजी बघेल,विशाल राऊत,प्रवीण कालबंडे, शयाम सेवतकर की भूमिका उल्लेखनीय रही।