मुलताई- नगर के बस स्टैंड पर स्थित शहीद किसान स्तंभ के समीप तिरंगा लगाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है आज फिर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े एक दर्जन से अधिक संगठनों के युवाओं ने नगर पालिका एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौप निराधार आपत्तियों का निपटारा कर जिले में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की। बता दें कि 2 दिन पहले नगर के युवाओं द्वारा लोकेश गीदकर द्वारा स्वयं के खर्चे से 101 फीट का राष्ट्रीय ध्वज लगाने के निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने पर विरोध जताते हुए युवाओं ने नगर में पत्र अभियान चलाकर ज्ञापन तहसीलदार को सौप था।

और झंडा लगाने के लिए तत्काल अनुमति देने की मांग की थी। दो दिनों तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर युवाओं ने पुनः नगरपालिका और तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा। युवाओं का कहना है कि तिरंगा झंडा लगाने की अनुमति दिए जाने के नाम पर प्रशासन लगातार ताला मटोली कर रहा है जिसके कारण तिरंगा झंडा लगाने में हो रही देरी से युवाओं में आक्रोश है।

हमने आपत्ति नहीं लगाई पंचनामे पर किए थे हस्ताक्षर
तिरंगा स्थल निर्माण पर रोक के संबंध में यह कहां जा रहा था कि लोडिंग ऑटो यूनियन की आपत्ति के चलते निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है। किंतु यूनियन अध्यक्ष दिनू बारंगे ने कहा कि हमारे द्वारा एसडीएम कार्यालय जाकर कोई आपत्ति नहीं दी गई थी। राजस्व आरआई मौके पर किस की शिकायत पर आए थे हमें नहीं पता। पंचनामे पर हमारे हस्ताक्षर लिए गए थे। तिरंगा झंडा लगता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। हमारी रोजी रोटी पर कोई फर्क न पड़े इसका ध्यान रखा जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में 1 दर्जन से अधिक संगठन के युवा हुए शामिल
तिरंगा लगाने के निर्माण पर रोक लगाए जाने को लेकर नगर के सभी धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के युवाओं ने ज्ञापन में भाग लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है जिसमें एक नया परिंदा फाउंडेशन, बजरंग दल, साईं सेवा समिति, हनुमान सेवा समिति, साहू समाज अखाड़ा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मां ताप्ती बस एजेंट एसोसिएशन, नंदन ट्रैवल फैंस क्लब, एनएसयूआई, श्री राम सेना, हिंदू युवा मंच, अधिवक्ता संघ एवं भाजपा, कांग्रेस के विभिन्न कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।जिनमे एडवोकेट राजेश ठाकरे, रोबिन सिंह परिहार, शुभम पंडाग्रे, राहुल वराठे, गगन साहु, लोकेश देशमुख, संतोष रॉय, शेख अबरार, संजू साहू, सलमान, जतिन साहु आदि कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
इनका कहना है कि……
लोडिंग ऑटो यूनियन द्वारा एसडीएम कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई गई थी, यदि वे सहमत है तो अपनी आपत्ति वापस ले लें।
योगेश अनेराव
उप यंत्री मुलताई नगर पालिका