तुर्की सीरिया में भूकंप ने मचाई तबाही मरने वालों की संख्या हुई 521, घायलों की संख्या भी हुई 3000 के पार

0
258


हम इंडिया एडिटोरियल टीम -तुर्की के दक्षिण में सीरियाई सीमा के पास प्रकृति का कहर टूट पड़ा और भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए । पहले झटके के कुछ मिनट बाद फिर धरती थर्रा उठी और तेज झटके महसूस हुए। सैकड़ों बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते जमींदोज हो गई सैकड़ों लोग मौत के मुंह में समा गए हजारों की संख्या में घायल हुए है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे ‘यूएसजीएस’ के अनुसार प के मुताबिक़, इस भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज की गयी। तुर्की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि पूरे इलाक़े में एक के बाद एक 40 से अधिक आफ़्टरशॉक महसूस किए गए हैं। तुर्की समेत लेबनान, सीरिया, साइप्रस, इसराइल और फ़लस्तीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

बीबीसी हिंदी न्यूज़ के अनुसार तुर्की और सीरिया में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत की ख़बर है। तुर्की में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 284 हो गया है। वहीं सीरिया में भूकंप के कारण भीषण तबाही हुई है यहां अब तक 237 लोगों की मौत का अनुमान है। तुर्की ने राहत कार्य तेज कर दिया किंतु अब भी कुछ शव मलबे में फंसे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

तुर्की में मौत का आंकड़ा 284

तुर्की के उप राष्ट्रपति फुआत ओक्टाए ने कहा है कि देश में भूकंप के कारण मौतों की आंकड़ा 284 हो चुका है जबकि घायलों की संख्या 2,323 हो गई है।

सीरिया में मरने वालों की संख्या 237

सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यहां अब तक 237 लोगों के मरने और 600 से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है। सीरिया के अलेप्पो, लटाकिया, हामा और टार्टस में भूकंप के कारण भीषण तबाही की ख़बर है. अलेप्पो में बड़ी संख्या में इमारतों के गिरने की भी ख़बरें हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here