मुलताई- नगर पालिका में सीएमओ को लेकर होने वाले विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहे है ।कभी पार्षद अध्यक्ष से विवाद के कारण सीएमओ को सुरक्षा के लिए बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड लेकर घूमना पड़ता है तो कभी नगरपालिका कर्मचारी उनके विरुद्ध खड़े हो जाते हैं।
किंतु हाल ही में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने थाना मुलताई में नगर पालिका अधिकारी नितिन कुमार बिजवे के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपकर सीएमओ पर गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार करने तथा मारने के लिए आमादा होने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और अपने आप को सदमे में बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। मुलताई थाना प्रभारी के नाम सौंपी गई

शिकायत पत्र में सेवानिवृत्त नगरपालिका कर्मचारी पारस पिता परसराम माहोरे ने कहा है कि मैं नगरपालिका मे सहायक राजस्व निरीक्षक पद से 1 जनवरी 022 को सेवानिवृत्त हुआ जिसके बाद मुझे कर्मचारी हित लाभ की राशि 4 लाख 5 हजार 80 रुपए नगर पालिका द्वारा दिया जा रहा था तब से अब तक मैं अनेकों बार नगरपालिका अधिकारी नितिन कुमार बिजवे से आवेदन निवेदन कर चुका हूं

और अपनी आर्थिक समस्याओं से अवगत करा चुका हूं किंतु बीते 1 वर्ष में मुझे पूरी राशि नहीं मिल सकी। मुझे इसमें से 50- 50 हजार चार किस्तों में लगभग 2 लाख रुपए दिए गए और दो लाख रुपए अभी शेष है। जो राशि मुझे किस्तों में दी गई उसके कारण में आजीविका की कोई ठोस योजना नहीं बना सकता इसी समस्या को लेकर मैं 8 फरवरी को दोपहर 12:30 नगर पालिका कार्यालय पहुंचा मैं नगर पालिका अध्यक्ष से भी अपनी समस्या बताएं इसके उपरांत मैं

नगर पालिका अधिकारी नितिन कुमार से अपनी समस्या बता कर पैसे की मांग कर रहा था की सीएमओ ने मुझसे अभद्र व्यवहार किया गाली गलौज एवं जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और मारने के लिए अमादा हुए। पारस महोदय ने थाना प्रभारी से मुख्य नगरपालिका अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि इस घटना से मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गया हूं और मेरे साथ घटी घटना एवं कथन की पुष्टि नगरपालिका कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा सकती है।

इनका कहना
कर्मचारी की 2 लाख रुपए की राशि बाकी है जो कर्मचारी एक साथ मांग रहा है संस्था की वित्तीय स्थिति को देखते हुए एक साथ राशि दिया जाना संभव नहीं है जहां तक अभद्र व्यवहार और गाली गलौज की बात है इसका कोई साक्ष्य नहीं है आरोप कोई भी लगा सकता है।
नितिन कुमार बिजवे
मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुलताई