दुनाई में हुआ शिव पुराण ज्ञान यज्ञ का समापन,राजा पवार  ने की मंच निर्माण हेतु 2 लाख देने की घोषणा

0
344

प्रकाश सूर्यवंशी

मुलताई- ग्राम दुनाई में प्रारंभ सात दिवसीय  शिव पुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव का समापन रविवार को  पूर्णाहुति एवं भोजन प्रसादी के साथ हुआ जिसमें दुनावा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम के ग्रामीणों ने भाग लिया

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार भी शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ग्राम दुनाई में मंच निर्माण हेतु दो लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की।
ग्राम दुनाई में श्री शिव महापुराण की कथा का आज सातवां दिन था यह कथा पंडित श्री दीपक जी दुबे महाराज के मुखारविंद से सुनाई जा रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ज्ञान यज्ञ महोत्सव में पहुंचकर पूर्णाहुति की एवं पंडित श्री दीपक दुबे महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात श्रोताओं से संबोधित होकर दुनाई ग्राम के लिए मंच बनवाने हेतु 2लाख रू देने की घोषणा की।  कथा में दुनावा एवं दुनाई क्षेत्र से लगे दर्जनों ग्राम के श्रद्धालु भक्त महिला पुरुष एवं

बच्चे शामिल होकर कथा श्रवण एवं भोजन प्रसादी कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। पूर्णाहुति एवं भोजन भंडारा प्रसादी में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार के साथ नरेंद्र गिरी,सांसद प्रतिनिधि महेंद्र कास्लेकर, पलाश कड़वे ,प्रकाश सूर्यवंशी ,अरविंद साहू ,गोविंद कड़वे ,खल्ला सरपंच सूजित सूर्यवंशी, संतोष कौशिक, सतीश शिवहरे, एवं शिवराज भादे शामिल हुए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here