प्रकाश सूर्यवंशी दुनावा
मुलताई- ग्राम दुनावा के प्रसिद्ध राम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए पूर्व पीएचई मंत्री एवं वर्तमान विधायक सुखदेव पांसे ने 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की। कांग्रेस विधायक,दुनावा में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा मे भाग लेने दुनावा पहुंचे थे।
जहां पं देवी राजनंदनी के मुखारविंद से ८ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ चल रहा है। जिसमें दुनावा क्षेत्र से लगे दर्जनों ग्राम के श्रद्धालु भक्त महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल होकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। कथा के चौथे दिन रात्रि में देवी राजनंदनी ने श्री कृष्ण के जन्म की कथा का वर्णन किया साथ ही वासुदेव जी और कृष्ण जी की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई। विधायक सुखदेव पांसे ने देवी राजनंदनी को श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मानित किया।

इसके बाद दुनावा राम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख देने का आश्वासन दिया । बता दें कि ग्रामीणों के जन सहयोग से दुनावा मे स्थित प्रसिद्ध प्राचीन राम मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है जिसे भव्य रूप प्रदान किए जाने की योजना है। सुखदेव पांसे ने इसी जीर्णोद्धार में 5 लाख रुपए की सहभागिता का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।