दिलीप पाल
आमला- शहर में ईद उल अजहा का पर्व धूमधाम से मनाया गया,रतेड़ा रोड स्थित ईदगाह पर सुबह तय समय पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता की और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर नमाजियों ने देश की तरक्की और अमन-चैन के लिए दुआ मांगी। बच्चे, बुजूर्ग और नौजवान, हर किसी के चेहरे पर आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक इस त्योहार की खुशी दिखाई दी। सुरक्षा के लिए ईदगाह पर पुलिस बल तैनात किया गया था।

वहीं साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था नगरपालिका द्वारा की थी। शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती लगाई थी। सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ईदगाह पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। जहां ईद की नमाज अता करने के बाद जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं दी। वैसे सोशल मीडिया पर ईद की बधाईयों का दौर देर रात से ही शुरू हो गया था। व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल साइड पर ईद की मुबारकबाद की पोस्ट भेजी जा रही थी।
