मुलताई- अगर हम देश, धर्म और समाज की रक्षा, सुरक्षा चाहते है तो हमें दीन, दुखियों, गौ, ब्राह्मणो और पर्यावरण की रक्षा करना होंगा। उक्त बात मुलताई क्षेत्र के पट्टन ब्लाक के ग्राम वायगांव स्थित प्रसिद्ध राम मंदिर परिसर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ कथा मे
पंडित गणेश राम शास्त्री (होशंगाबाद) ने कही। यहां बता दें कि मुलताई क्षेत्र वर्तमान समय में धर्म क्षेत्र बना हुआ है नगर सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। मुलताई नगर के बस स्टैंड पर भी रामनवमी की विशाल तैयारियां की जा रही है।

वायगांव स्थित प्रसिद्ध राम मंदिर में ग्रामीणों एवं भोयरे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का कीर्तन हो रहा है जिसमें दर्जनों ग्राम के ग्रामीण भागवत कथा का संवरण कर रहे हैं और रामलीला देख असीम पुण्य की प्राप्ति कर रहे हैं।

पंडित गणेश राम शास्त्री ने अपने कथा ज्ञान सत्र में बताया कि कथा सुनाना और कथा सुनकर जीवन में उतारना ये जीवन में महत्वपूर्ण हैं । हरि नाम कीर्तन को जपकर और सुनकर भवसागर से पार हुआ जा सकता है।
