मुलताई-क्षेत्र में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण लगातार सड़क दुर्घटना के सामने आ रही है जो आए दिन बढ़ती ही जा रही है। देखने में आ रहा है की ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं के समय वाहन चालक शराब के नशे में होता है,
या फिर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाता है, कभी खुद गंभीर घायल हो जाता है तो कभी दूसरे को घायल कर देता है, कई बार तो ऐसी सड़क दुर्घटनाओं में मौत भी हो जाती है।

उमनपेठ जोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की हुई मौत
साईंखेड़ा निवासी एक युवक जो पैदल ससुंद्रा जोड़ पर ब्रेड लेने के लिए जा रहा था, तभी अचानक उसे उमनपेठ जोड़ पर अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई। जिसके चलते वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार कृष्णा बेले ने बताया कि उसका भाई विक्की बेले जो कि ब्रेड बेचने का काम करता था, ससुंद्रा ब्रेड लेने के लिए जा रहा था कि तभी अचानक उमन पेठ जोड़ पर उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, उसके सर में गंभीर रूप से चोट आ गई और उसका अत्यधिक खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे वह दम तोड़ चुका था। उसके शव को मुलताई अस्पताल लाया गया जहां पर रविवार उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। साईखेडा पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर जांच की जा रही है।

मालेगांव पर सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हुआ युवक
ग्राम चौथिया निवासी सोनू पुत्र रतन पाठेकर, 34 वर्षीय युवक जो वापस अपने गांव लौट रहा था, कि तभी अचानक एनएच 47 पर स्थित मालेगाव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके चलते वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के घायल होने की जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार को लगी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर तत्काल गाड़ी भिजवा कर घायल युवक को मुलताई अस्पताल पहुंचवाया। जहां पर युवक का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों द्वारा उसे बैतूल रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन उसे नगर के निजी अस्पताल उपचार हेतु लेकर गए। डॉक्टर द्वारा बताया गया कि उसके सर में गंभीर रूप से चोट आई थी और उसके कान से खून बह रहा था।
