नगर पालिका परिषद की बैठक में मिली 19 प्रस्ताव को मंजूरी,1 प्रस्ताव निरस्त, 31 प्रस्ताव आगामी बैठक के लिए बढ़ाएं

0
1223

मुलताई- नगर पालिका की बैठक परिषद सभागृह में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें 19 प्रस्ताव को मंजूरी मिली वही 1 प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही प्रस्ताव क्रमांक 21 से 52 तक प्रस्ताव को आगामी बैठक के लिए रखा गया है।

19 प्रस्ताव स्वीकृत हो गए। इस परिषद बैठक का उल्लेखनीय पहलू यह भी रहा की पूर्व में दो भागों में बटे पार्षदों में दिखाई देने वाली खींचतान इस बार दिखाई नहीं दी। परिषद बैठक में पार्षदों के बीच हल्की-फुल्की हंसी मजाक के साथ सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गए। नेहरू वार्ड में सूर्य नारायण सरोवर के पास मछली बाजार का निर्णय एवं सीसी रोड कार्य की जाने संबंध में विचार एवं निर्णय संबंधी प्रस्ताव निरस्त हो गया। परिषद बैठक में 19 स्वीकृत प्रस्ताव के अलावा 21 से लेकर 52 तक 31  प्रस्ताव को आगामी बैठक के लिए रखा गया।

अगर लिए गए प्रस्ताव को एक नजर में देखे तो अधिकांश जो निर्णय हैं वह प्रतिवर्ष निकाले जाने वाले टेंडर संबंधी है एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव यह है विधायक निधि से शव वाहन क्रय करने का जो मामला है यह जेम पोर्टल से खरीदी के संबंध में निर्णय लिया गया है। और अब तक के नगरपालिका जेम पोर्टल से खरीदी करते आ रही है जिसको लेकर सवाल उठते रहे हैं और दूसरा महत्वपूर्ण प्रस्ताव यह है कि हरदौली डैम के जल कटाव को रोकने के लिए गैबी अनमोल निर्माण के संबंध में निर्णय लिया गया है। इस प्रकार हरदौली बाधं के बेस्ट बीयर कटाव का मामला कहीं पीछे छूट जाता है। इस बैठक में भाग लेने वालों में पार्षद अंजलि सुमित शिवहरे ,रितेश नारायण विश्वकर्मा, साजिदा बेगम जाकिर, सुरेश पौनीकर, शिव कुमार माहोर,  वर्षा गड़ेकर, अजय यादव सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।

इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी

नगर पालिका मुलताई की अमृत 2.0 योजना के संबंध में विचार एवं निर्णय Sbm 2.0 अंतर्गत तैयार डी.पी.आर, का अनुमोदन के संबंध मे विचार।निकाय क्षेत्र की प्रकाश व्यवस्था हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए विद्युत सामग्री एवं सहायक सामग्री कय किये जाने हेतु निविदा आमंत्रण कीं कार्यवाही के संबंध मे  । निकाय में होने वाले विभिन्‍न शासकीय आयोजन एवं कार्यकमों हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लगने वाली टेन्ट सामग्री की दरे प्राप्त किये जाने के लिये निविदा आमंत्रण के संबंध में ।

निकाय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्‍न कार्यों हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जे.सी.बी. मशीनरी किराये से लिये जाने हेतु दरे प्राप्त करने के लिये निविदा आमंत्रित करने के संबंध मैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निर्माण कार्यों में लगने वाली सामग्री की दरे प्राप्त करने डेतु निविदा आमंत्रित किये जाने के संबंध में । नगर की पेयजल व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जलब्रदाय शाखा की सामग्री एवं मोटर रिवाइडिंग की दरे प्राप्त किये जाने हेतु आनलाइन निविदा आमंत्रित करने के संबंध में ।

जीवनधारा जल तृप्ति योजना के अंतर्गत शुद्रतम जल की दरो में आंशिक वृद्धि किये जाने के संबंध में। विधायक निधि से शव वाहन कय किये जाने हेतु अतिरिक्त व्यय की स्वीकुलि एवं जेम पोर्टल से शव वाहन कय किये जाने के संबंध में । आवारा सुअरो को शहर से हटाने के संबंध में। संजीवनी क्लीनिक निमार्ण कार्य की स्वीकृति दर किये जाने के संबंध में ।हरदौली डेम के जलकटाव को रोकने के लिये गेबीयन वॉल निर्माण के संबंध में विचार एवं निर्णय । वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु साप्ताहिक बाजार, दैनिक बाजार एवं बस स्टैण्ड सेवा शुल्क वसूली कार्य ठेके पर दिये जाने के संबंध में।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here