नगर विकास प्रस्फुटन समिति मोक्ष धाम पर चला रही  स्वच्छता अभियान,अंत्येष्टि में जाने वाले कर सकते हैं श्रमदान

0
820

मुलताई- नगर पालिका  ने जनभागीदारी के माध्यम से लाखों रुपए खर्च कर मोक्ष धाम का सौंदर्य करण कर अंतिम धाम को सुविधाजनक रूप दिया गया किंतु जैसा कि हमेशा होता है निर्माण पूरा होने के बाद संस्थाएं पलट कर नहीं देखती

यही स्थिति इन दिनों मोक्ष धाम की है किंतु अब अच्छी खबर यह है कि कुछ संस्थाएं इसकी देखरेख और स्वच्छता अभियान चलाने के लिए आगे आ रही है। हाल ही में नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यो ने शमशान घाट में जाकर श्रमदान किया,जिसमे शमशान घाट में भगवान शिव की प्रतिमा के सामने एवम विश्राम स्थल पर बहुत जगह गाजर घास उग आई थी उसे हटाकर साफ किया क्या गया।

टीन शेड आदि स्थलों पर साफ-सफाई कई की गई यह कार्य  नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष नारायण देशमुख एवम पूर्व पार्षद राजू चोपड़े के मार्गदर्शन पर समिति के सदस्यों मनोज बारस्कर,पप्पू परिहार,बाला पांडे सहित अन्य समाजसेवी कार्यकर्ताओ ने एक घंटे का श्रमदान कर गाजर घास उखाड़ी एवम अन्य कचरा साफ किया,नगर विकास प्रस्फुटन समिति राजीव गांधी वार्ड मुलताई  के अध्यक्ष

नारायण देशमुख ने कहा की यदि हम किसी भी अपने परिजनों की अंतेष्टि में शामिल होकर शमशान घाट जाते है तो वहा खाली बैठने के बजाय सभी मिलकर थोड़ा थोड़ा भी श्रमदान करे तो  शमशान घाट को साफ स्वच्छ रखा जा सकता है।समाज हित में लोक हित में सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई रखना हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए ये हमारी अपनी जिम्मेदारी है और हम सभी को इस बारे में सोचना चाहिए l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here