नरखेड के बीच बस्ती के मकान में लगी आग, घरेलू सामान जलकर राख

0
327

मुलताई- निकटतम ग्राम नरखेड़ के एक किसान के घर में आग लगने से सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 12:00 बजे दोपहर में  ग्राम नरखेड निवासी रमेश खाड़े के मकान में आग लग गई

और देखते ही देखते आप के शोले विशाल रूप धारण करने लगे और यह मकान रिहायशी इलाके में होने के कारण ग्रामीणों में दहशत का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि आग विकराल रूप ले रही थी और इससे लगे मकान भी इस आग की लपटों के हवाले हो सकते ग्रामीणों ने इसकी सूचना मिलते ही नगर पालिका फायर ब्रिगेड टीम को दी ।

इस अग्निकांड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम राहुल चंडालिया, गिरीश पीपले,भूपेंद्र राठौड़ को आग पर काबू पाने के लिए घंटों भारी मशक्कत करनी पड़ी।

नगरपालिका कर्मचारियों के प्रयास से आगजनी वाले मकान के आसपास के मकान तो सुरक्षित हो गए हैं किंतु तब तक रमेश खाड़े का घरेलू सामान जलकर राख हो गया था। मालूम हो कि यह मकान बीच बस्ती में था अगर समय रहते मकान की आग पर काबू नही पाया जाता तो आस पास के मकानों की स्थिति और भी खराब हो सकती थी यही कारण था कि संपूर्ण ग्राम दहशत में था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here