मुलताई – राष्ट्रीय पेंशन योजना बहाली संगठन ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौप निलबिंत प्राथमिक शिक्षकों कीं बहाली की मांग की इस ज्ञापन में कहा गया है।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर तहसील कार्यालय प्रभात पट्टन के नवनिर्मित भवन के लौंकार्पण कार्यक्रम मे पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार को शैक्षणिक संवर्ग 2018 के सेवाशर्तो नियुक्ति के स्थान पर संविलियन कर नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठ्ता प्रदान करने के संबध में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसकी पूर्व सूचना अनुविभागीय अधिकारी (राजरव) मुलताई को एक दिवस पूर्व दी जा चुकी थी ।

सगंठन के द्वारा शांति पूर्वक ज्ञापन देने के बावजूद भी संगठन के पदाधिंकारिंयों पर झूठे आरोप लगाकर जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल द्वारा 04 शिक्षकों कों निलंबित एवं 24 शिक्षको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है । जो कि उचित नहीं है हम शिक्षक गण संगठन के चारों निलबित शिक्षकों को बहाल करने एंव चौबीस शिक्षको के कारण बताओ सूचना पत्रों को निरस्त करवाने की मांग करते है।
—