दुनावा से प्रकाश सूर्यवंशी
दुनावा -ग्राम पंचायत दुनावा सरपंच नीलम पलाश कड़वे, द्वारा पलाश कड़वे के जन्मदिन के अवसर पर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें नगर के एक निजी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया ,जिसमें डॉक्टर अंकुश भार्गव( हड्डी एवं जोड़ विशेषज्ञ),

सागर रविंद्र इधोड़( क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ), डॉक्टर साइली ताजने( स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), एवं डॉ अनुराग ताजने( शीशु रोग विशेषज्ञ), द्वारा परामर्श एवं उपचार किया गया। लगभग 480लोगो कि खून की जांच ,पेशाब की जांच ,शुगर की जांच एवं अन्य जांच की गई एवं मरीजों को दवाईयां निशुल्क दी गई।
—