न्यायालय परिसर में संपन्न हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 5 लाख की लागत से बनेगा अधिवक्ता एवं पक्षकारों के लिए सेड

0
634

आमला- न्यायालय परिसर में  स्वास्थ्य परीक्षण शिविर न्यायाधीश प्रथम श्रेणी विभा आर्य, न्यायाधीश अतुल राज भलावी, एसडीएम तृप्ति पटैरया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

जिसमें  स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर अशोक नरवरे आमला के दंत चिकित्सक डॉ   शिशिर गुगनानी  सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे लगभग 100 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ नरवरे ने ब्लड प्रेशर एवं शुगर से बचाव के उपाय अधिवक्ताओं एवं स्टाफ को बताएं डॉ गुगनानी ने दंत चिकित्सा के संबंध में व्याख्यान दिया उन्होंने तंबाकू और पान गुटखा खाने से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी

इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के पद पर विभा आर्य का चयन होने पर अधिवक्ता संघ आमला की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। न्यायाधीश अतुल राज भलावी ने अधिवक्ताओं एवं चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन व्यक्ति की कार्य क्षमता बढ़ाता है प्रत्येक व्यक्ति मानसिक तनाव से पीड़ित है ऐसी स्थिति में स्वस्थ रहने के लिए वर्ष में एक बार संपूर्ण शरीर का स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए उन्होंने विभाआर्य को न्यायाधीश बनने पर बधाइयां दी

न्यायाधीश पद पर चयन होने पर विभा आर्य ने कहा यह मेरे माता पिता और पति एवं ससुराल पक्ष के सहयोग की वजह  से न्यायाधीश बनना संभव हो सका है एस डी एम तृप्ति पटेरिया ने कहा कि लगभग 6 माह के अंदर आमला तहसील में अनुभाग कार्य करना चाहिए   यह मेरी पहली प्राथमिकता है उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा पक्षकारों एवं तहसील से संबंधित समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने का आश्वासन दिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  नागपुरे ने बताया कि विधायक योगेश पंडाग्रे के द्वारा 5 लाख की धनराशि पक्षकारों एवं वकीलों के बैठने के लिए आवंटित की गई है।

यदि जमीन सुलभता से मिल जाए तो शीघ्र अति शीघ्र पक्षकारों के बैठने के लिए सेड का निर्माण कार्य किया जाएगा। वकील आरके देशमुख ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अधिवक्ताओं को काफी असुविधा होती है यदि सेड का निर्माण होता है तो निश्चित रूप से यह वकीलों एवं पक्षकारों के लिए हितकारी होगा i  इस अवसर पर वकील  के एल सोलंकी सीएल सोलंकी दिनेश बेडरे दिनेश सोनी मोहम्मद शफी खान महेश सोनी कल्पेश माथनकर सारदा यादव किरण जयसवाल शिवपाल  उबनारे मधुकर महाजन यशपाल सिंह ठाकुर सचिन जैन सहित बड़ी संख्या में वकील उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन वकील राजेंद्र उपाध्याय ने किया आभार प्रदर्शन  वेद प्रकाश साहू ने किया

———————————————————————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here