पति ने पत्नी को मारने के लिए बिछाया था करंट सास की हो गई करंट लगने से मौत

बैतूल- जिले के सैखड़ा गांव  में एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई है जिसमें  एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को बिजली का करंट लगाकर मारने की योजना बनाई किंतु पत्नी के बजाए 55 वर्षीय सास बिजली के करंट की चपेट में आ गई जिस की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई ।

घटना के बाद आरोपी पति फरार है और पुलिस तलाश कर रही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के सैखड़ा गांव  मे पति शराब पीता है और आए दिन पति-पत्नी में विवाद होते हैं। इसी विवाद के चलते पति ने पहले पत्नी से झगड़ा किया और बाद में उसकी हत्या  के लिए लोहे के दरवाजे पर बिजली  का तार बिछा दिया, लेकिन पत्नी से पहले ही दरवाजे को 55 वर्षीय सास ने छू लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सास की मौत के बाद दामाद मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पति-पत्नी में झगड़ा बगैर बोले मायके जाने पर हुआ था।कोतवाली  प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि घटना सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के सैखेड़ा गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि रविवार रात इस बात को लेकर दंपती में झगड़ा हुआ। इसके बाद महिला अपने मां के घर चली गई। पत्नी के घर से चले जाने पर पति काफी नाराज हो गया और अपनी सास के यहां पहुंच गया। वहां उसने अपनी पत्नी को मारने के लिए लोहे के मुख्य दरवाजे में बिजली का करंट डाल दिया किंतु पत्नी के दरवाजे कोई छूने से पहले उसकी सास ने मुख्य दरवाजे को छू लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सास के मरते ही उसका दामाद मौके से भाग गया।