पत्नी के चरित्र पर था शक,पति ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी पत्नी की हत्या

0
383

मुलताई- चरित्र पर शक होने की वजह से पति द्वारा कुल्हाड़ी से गले पर वार करके पत्नि की नृशंस हत्या कर दी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मामला नगर के समीपस्थ ग्राम नरखेड़ का है, जहां शनिवार दोपहर हेमराज पिता बिरज बरोदे 58 वर्ष का पत्नि नानीबाई 55 वर्ष से पहले विवाद हुआ। जिसके बाद आवेश में आकर हेमराज ने कुल्हाड़ी से पत्नि के गले पर लगातार 6 वार करके हत्या कर दी गई।जांच पुलिस अधिकारी उत्तम मस्तकार ने बताया कि हत्या करने के बाद हेमराज फरार नही हुआ तथा पत्नि की लाश के साथ घर पर ही रहा।

जब इंदौर से उसके पुत्र छोटू ने मां को फोन किया और मां ने फोन नही उठाया तो नरखेड़ में ही रह रहे उसके मामा दिनेश बचले को फोन किया कि मम्मी फोन नही उठा रही है घर जाकर देखो। भांजे के कहने पर जब दिनेश उसके जीजा हेमराज के घर पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन की हत्या हो चुकी है और लहुलुहान शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना उसके द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहंचकर आरोपी को घर लहुलुहान शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना
उसके द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को घर से ही गिरफ्तार किया तथा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

आरोपी पति ने घर के अंदर बंद होकर लगा दी थी कुंडी

आरोपी हेमराज द्वारा दिनेश के घर से जाते ही अंदर से दरवाजा बंद कर कुंडी में रस्सी एवं सांकल लगा दी ताकि दरवाजा नही खुल सके। पुलिस द्वारा पहले दरवाजा खोलने का कहा गया तथा नही खुलने पर पुलिस दरवाजा तोडक़र अंदर पहुंची।एसआई उत्तम मस्तकार ने बताया कि आरोपी ने पत्नि के गले में 6 वार किए गए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उन्होने बताया कि आरोपी द्वारा पुलिस को हत्या का कारण पत्नि के चरित्र पर संदेह होना बताया जिससे हमेशा विवाद होते रहते थे।

शनिवार दोपहर फिर विवाद हुआ। जिस पर हेमराज ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से पत्नि की हत्या कर दी। नरखेड़ में पत्नि की नृशंस हत्या करने वाले हेमराज पर पूर्व में पिता ब्रज की हत्या के मामले में बरी हो चुका है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा वर्ष 2009 में पिता की हत्या के आरोप में हेमराज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद न्यायालय से उसे बाद में बरी कर दिया गया था। पुलिस के अनुसार उस समय नशे मे धुत्त होकर पहले हेमराज ने भाई से विवाद किया जिसके बाद उस पर पिता की हत्या का आरोप लगा था।

घर में अकेले थे दंपत्ती, दोनों पुत्र गए थे बाहर

आरोपी हेमराज ने लगभग 35 वर्ष साथ में रहने वाली पत्नि की हत्या कर दी गई उसके चेहरे पर कोई मलाल नजर नही आ रहा था वह घर में अकेले थे । घटना के समय उसके दोनों पुत्र घर से बाहर थे जिससे दंपत्ति घर में अकेले थे इसी कारण विवाद में कोई बीच बचाव करने वाला नही था। वर्ना नानी बाई की जान नही जाती,बताया जा रहा है कि हेमराज का एक पुत्र इंदौर में कार्यरत है जो फोन करके मां के हाल चाल पूछता रहता था। शनिवार भी छोटू ने मां का हाल चाल जानने के लिए ही फोन किया था जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here