बैतूल- जिला मुख्यालय से प्रकाशित होने वाले अखबार के संपादक पंकज सोनी पर पिछले दिनों महिलाओं द्वारा किए गए सुनियोजित हमले और मामले की नर्मदापुरम आईजी द्वारा जांच कराए जाने के बावजूद बैतूल पुलिस कार्रवाई नही कर रही है।
षडय़ंत्र रचने वाले बिट्टू बोथरा और रजनीश जैन और शेष महिलाओं पर मामला दर्ज न करने के विरोध में जिला मुख्यालय के पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पत्रकारों ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे उच्चाधिकारियों से भोपाल जाकर भी शिकायत करेंगे। इतना ही नहीं कोतवाली और गंज टीआई की भूमिका की भी जांच कर सीडीआर निकालने का भी आग्रह पत्रकारों ने किया है।