मुलताई- निकटतम ग्राम महिलावाडी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें महिलावाडी बांध में दो युवक़ डूब गए। दोनों युवक आज 12 बजे बांध में नहाने पहुंचे। दोनों युवकों के कपड़े और चप्पल बांध के तट पर पड़े है।
एमपी एसडीआरएफ की टीम यूवको को तलाश कर रही है। घटना की जानकारी के बाद मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित ग्राम महिलावाडी बांध में 2 लोगों के डूबने की खबर है।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि डूबने वालों में राहुल पिता जियालाल पाटेकर 20 वर्ष निवासी सांवरी एवं राहुल धुर्वे निवासी भयावाडी बैतूल ग्राम डहुआ के क्रेशर पर काम करते थे। रविवार को 12:00 बजे महिलावाडी बांध पर नहाने आए थे, कि अचानक दोनों पानी में डूब गए यूवको की चप्पल और कपड़े बांध के पास देख लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासनिक अमला दोनों युवकों को निकालने के लिए प्रयास कर रहा है।