मुलताई – नगर से लगे सीमाई ग्रामों में दो शव मिलने से सनसनी का माहौल है ।पहला शव प्रमंडल ग्राम के रेलवे ट्रैक के पास मिला वही दूसरा शव चैनपुर ग्राम के बस स्टॉप पर बगैर कपड़ों के बरामद किया गया है।
अभी तक दोनों शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी है। नगर के पास सोमवार को दो अज्ञात लाश मिली है जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई आज सुबह डायल हंड्रेड को सूचना दी गई कि ग्राम चैनपुर के बस स्टॉप के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बिना कपड़ों के पड़ी हुई है

सूचना पाकर डायल हंड्रेड और पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई उसके पास से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं हुए उसका शव बिना कपड़ों के पड़ा हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल पहुंचाया।

प्रमंडल रेलवे ट्रैक के पास मिला दूसरा शव
दूसरी तरफ मुलताई प्रमंडल के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे भी एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर मुलताई अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया गया यहां पर भी उक्त मृतक की पहचान नहीं हो पाई उसके पास से भी कोई दस्तावेज नहीं मिले उसका एक पैर कटा हुआ पाया गया कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति कुछ दिनों पहले बीमारी की हालत में नगर में दिखाई दिया था।
