मुलताई- अपराधों पर अंकुश लग सके इसके लिए पुलिस द्वारा चलाया जा रहे एक कैमरा शहर के नाम अभियान के तहत व्यापारियों की बैठक थाना मुलताई में संपन्न हुई।
पुलिस थाने में शनिवार शाम 5 बजे से जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में एसडीओ पुलिस नम्रता सोधिया की उपस्थिति में नगर के व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर में लगातार हो रही चोरियो के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम को पुख्ता किए जाने के लिए एक कैमरा शहर के नाम अभियान पर चर्चा की गई।

मुलताई थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया की वर्तमान समय में नगर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाए सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी कम और तकनीक पुरानी होने के कारण अपराध होने पर पड़ताल करने में समस्या होती है, और केमरे लगाने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है,

साथ ही नगर में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर अभी तक भी केमरे नही लगे है, कई स्थान ऐसे है जहा से नगर में आवागमन होता है लेकिन सुरक्षा हेतु केमरे नही लगे है। ऐसे में नगर में कैमरों की संख्या बढ़ाने और पुराने लगे केमरो की क्वालिटी बढ़ाने हेतु एक कैमरा शहर के नाम अभियान में व्यापारियों से सहयोग करने के लिए कहा गया।

बैठक में सीसीटीवी कैमरे का काम करने वाले लोगो द्वारा व्यापारियों को बताया गया की कई दुकानों पर कैमरे लगे तो है लेकिन उनका मेंटेनेंस ना होने से उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है, साथ ही सुरक्षा के इंतजाम किस तरह से बढ़ाए जा सकते है, इस विषय पर जानकारी दी गई।इस अवसर पर मुलताई नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी नितिन भार्गव, हनी भार्गव, कमल सोनी, सुमित शिवहरे, संदीप सोनी दीपेश बोथरा, आशीष जैन, मिलन जैन, कपिल खंडेलवाल राजू जैन आदि उपस्थित थे।

