पुलिस ने कबाड़ियों के विरुध्द कार्यवाही कर 1 लाख 30 हजार का मशरुका किया जप्त

0
1051

मुलताई -पुलिस ने लंबे समय बाद कबाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 30 हजार रुपए  का मशरूका जप्त किया है। यहां बता दें कि मुलताई नगर में आधा दर्जन से अधिक कबाड़खाने है जहां प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक वाहन काटे जाते हैं।

किंतु पुलिस ने इस बार ठोस कार्रवाई करते हुए दो कबाड़ियों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ चौधरी, एवं अतिरिक्त पलिस अधीक्षक नीरज सोनी व्दारा जिले मे अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत  एसडीओपी मलताई सश्री नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन मे एव थाना प्रभारी  प्रज्ञा शर्मा के निर्देशन में 

कस्बा मुलताई में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर अवैध कबाड़ा व्यवसाय पर अंकुश लगाने के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत जगह-जगह दबिश दी गई। जिसके परिणाम स्वरुप नेहरु वार्ड मुलताई मे मोहम्मद खान उर्फ असलम पिता मोजदार खान उम्र 39 वर्ष नि. नेहरु वार्ड मुलताई एवं हसन पिता सुभान शाह उम्र 45 वर्ष नि. नेहरु वार्ड मुलताई के प्रतिष्ठान पर दबिश देते कबाड़ा सामग्रियां बगैर वैद्य दस्तावेज के उपस्थित पाई गई

जो चोरी के संदेह होने से मौके पर साक्षीयो के समक्ष जप्त कर पृथक-पृथक जुमला राशि 130000 रुपये का जिसमे मोसा, कार के पार्ट्स, केबल एवं तार, कृषि उपयोगी उपकरण आदि जप्त किये गये है। अभियुक्त पर इस्तगासा  कायम कर अनुसंधान मे लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना मलताई में पदस्थ निरीक्षक सुश्री प्रज्ञा शर्मा, उनि जी.एस मण्डलोई, प्रआर रामानंद, प्रआर निलेश सोनी, प्रआर मेजरसिंह, आर. देवा धुर्वे, आर.  संजय बैन, की भूमिका रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here