मुलताई- सीएम राइज स्कूल मुलताई की कक्षा दसवीं की छात्रा प्रीति गुलाब सिंह कुमरे माता मनोरमा कुमरे ने कक्षा दसवीं में 500 में से 485 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया है।
प्रीति कुमरे को विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए। प्रीति ने बताया वह IAS अफसर बनना चाहती है। प्रीति एक साधारण से गरीब परिवार की लड़की है पिता गुलाब सिंह कुमरे नगर पालिका में कर्मचारी थे जो अब दुनिया में नहीं है।
प्रीति अपने माता और एक भाई के साथ भगत सिंह वार्ड में रहती है। माता मनोरमा कुमरे सिलाई कढ़ाई का काम करती है। प्रीति कहती है कि उसकी इस उपलब्धि में शाला प्राचार्य संदीप गणेशे, महेश खत्री सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है सभी के सहयोग से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

