बैतूल -प्रदेश के राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री l इंदरसिंह परमार 09 दिसंबर को बैतूल जिले के भ्रमण पर रहेंगे।
अपने दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री शाहपुर, बैतूल, बैतूल बाजार एवं मुलताई भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री परमार 09 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे शाहपुर पहुंचेंगे एवं यहां मुस्कान रिसोर्ट में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। परमार दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाउस बैतूल पहुंचेंगे एवं दोपहर एक बजे विजय भवन में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। प्रभारी मंत्री परमार दोपहर 3 बजे मंगल भवन बैतूल बाजार एवं सायं 4 बजे भाजपा कार्यालय मुलताई में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसके पश्चात् सायं 5 बजे मुलताई से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।