मुलताई- ग्राम चिखली कला मे रघुवंशी समाज का पहला प्राचीन, प्रसिद्ध राम मंदिर स्थित है जिसकी अपनी मान्यताएं हैं और अपना वैभव किंतु दीपावली के बाद से इस मंदिर की रौनक और श्रद्धालुओं का दूर-दूर से आना और भी तब बढ़ जाता है
जब प्राचीन भगवान राम के मंदिर के प्रांगण में मां लक्ष्मी विराजित होती है। प्रतिवर्ष दीपावली से 15 दिवस के लिए यहां मां लक्ष्मी बीठाई जाती है। प्रतिमा का आकर्षक देखते ही बनता है इस वर्ष प्रतिमा छिंदवाड़ा से बुलाई गई है।

मंदिर आयोजन मंडल से जुड़े डॉक्टर कमलेश रघुवंशी बताते हैं कि मंदिर की महिमा और मां लक्ष्मी की आकर्षक प्रतिमा के कारण है ही संपूर्ण क्षेत्र के लोग यहां भगवान राम के साथ मां लक्ष्मी के दर्शन के लिए आते हैं । पूरे 15 दिन हर रात यहां भजन संध्या का आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण भाग लेते हैं।

मां लक्ष्मी आयोजन मंडल में सभी संस्कृति और धार्मिक कार्यक्रमों का संचालन जय मां लक्ष्मी नवयुवक समिति द्वारा किया जाता है। जहा रोज आरती एवं महा आरती में सैकड़ो श्रद्धालु पहुंच रहे है, जबलपुर से आई खेड़ापति जागरण ग्रुप की टोली द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसमे भगवान बजरंगबली और साईं बाबा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
———————————————————————————————————-