मुलताई- पुलिस थाने दुनावा के पास एक गंभीर हादसा हुआ तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी जिसमें 5 लोग सवार थे हादसा इतना गंभीरता किसकी दूर तक आवाज आई
और लोग जमा हो गए,गनीमत रही कि कार में सवार 5 लोग सुरक्षित बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। विजय पवार ने बताया की दुनावा पांढुर्ना रोड पर बुधवार को महाराष्ट्र से मोरखा नागदेव जा रही कार अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी,

गलीमत रही की कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल नही हुए, उन्हें मामूली चोट आई। कार के अनियंत्रित होकर खंती में गिरते ही वहा मौजूद राहगीरों द्वारा तत्काल उनकी मदद कर उन्हें कार में से सुरक्षित निकाल लिया गया।

