बदल रही है नगरपालिका की फिजा,सुरक्षित महसूस कर रहे हैं सीएमओ, हटाया गनमैन

0
669

मुलताई- मुख्य नगरपालिका अधिकारी नितिन कुमार बिजवे अब अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अब उनके साथ गनमैन भी दिखाई नहीं दे रहा है। नवंबर माह में सीएमओ  बिजवे ने  थाना मुलताई में अपने आप को असुरक्षित बताते हुए गनमैन रखने की जानकारी दी थी

एवं परिषद अध्यक्ष सहित पार्षदों से अपने आप को खतरा बताते हुए शिकायत थाना मुलताई में की थी। किंतु अब जबकि उनके साथ गनमैन दिखाई नहीं दे रहा है नगर वासियों के लिए शुभ संकेत है कि अब नगरपालिका के हालात सुधर रहे हैं और सीएमओ अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं अब नगर का आम आदमी उनसे सीधे अपनी समस्याओं के लिए मिल सकता है। पहले गनमैन होने के कारण लोग  अपनी समस्या लेकर उनके पास जाने में हिचकीचाते थे।

तेजी से बदल रहा है नगरपालिका का घटनाक्रम

नगर पालिका अधिकारी बिजवे का बगैर गनमैन के नगर पालिका कार्यालय में जाना नगर वासियों और नगरपालिका के लिए शुभ संकेत तो है ही नगरपालिका के तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम का संकेत भी है। और जानकारों की माने तो इस शांति का कहीं ना कहीं श्रेय स्थानीय कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे को जाता है। ब-सर्त की नगर पालिका में यह शांति तूफान के आने के पहले की शांति ना हो।

नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने भी की थी सीएमओ की शिकायत

  जब नगरपालिका अधिकारी ने थाना मुलताई में अपने आप को असुरक्षित बता कर शिकायत की थी तभी नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार एवं सभापति पार्षद अपने विरुद्ध की गई शिकायत के विरोध में एसडीओ पुलिस एव अनुविभागीय अधिकारी से मिले थे और उन्हें ज्ञापन सौप नगर पालिका अधिकारी के आरोपों को निराधार बताते हुए सीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।

फाइल फोटो- नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद नगर पालिका अधिकारी की एसडीओप पुलिस को शिकायत करते हुए
फाइल फोटो -नगर पालिका अधिकारी नितिन कुमार बिजवे गनमैन के साथ

इनका कहना

शिकायत करना शिकायत के आधार पर गनमैन रखना सबकी अपनी व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सुरक्षा का मामला है अब हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

नितिन कुमार बिजवे
मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुलताई


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here