मुलताई। ग्राम बिसनूर में विधायक निधि से 5 लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक भवन का निर्माण होगा जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने समूह से संबंधित कार्यों का संचालन कर सकेगी
इस भवन का भूमि पूजन आज विधायक सुखदेव पांसे ने किया। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को समूह के कार्य करने के लिए भवन नही होने की समस्या से विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे को अवगत कराया था जिस पर विधायक पांसे ने ग्राम बिसनूर में विधायक निधि की राशि से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत किये जाने का आश्वासन दिया गया था।

इसी तारतम्य में विधायक पांसे द्वारा स्व. सहायता समूहों की महिलाओं से किये वादे को पूरा करते हुए ग्राम बिसनूर मेें विधायक निधि की 5 लाख रूपये की राशि से स्वीकृत सामुदायिक भवन का भूमि-पूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मैं क्षेत्र विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहता हूॅं चाहे वह बिजली, पानी, शिक्षा, खेलकुद की समस्या हो या फिर सडक़, किसान या फिर आम नागरिक मेरे द्वारा किये गये विकास कार्य धरातल पर दिखाई देेते है।

मेरे कार्यकाल में विधान सभा मुलताई के चारो ओर नई सडक़ों को स्वीकृत कराकर उनका कायाकल्प किया गया साथ ही क्षेत्रवासियों की मांग पर समूह नल-जल योजना हो या फिर शासकीय हाई सेकेण्ड्री स्कूलों में प्रोजेक्टर, शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों में फर्नीचर, सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक मंच, ग्राम में मंदिर निर्माण, कृषकों के लिए बांधों के निर्माण की मांग हो मैंने सभी जन समस्याओं को हरदम प्राथमिकता दी है। कार्यक्रम में उर्मिला गव्हाड़े जिला पंचायत सदस्य, प्रफुल ठाकरे जनपद सदस्य, प्रियंका अतुल ठाकरे सरपंच, पांडूरंग माकोड़े, नरसिंह धोटे, बुधराव वागद्रे एवं स्व.सहायता समूह की महिलाएं सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।
