Betul पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर, 7,50,000 रुपये का मशरुका किया बरामद

0
764

बैतूल से संजय द्विवेदी

बैतूल  – गत दिनों ग्रेन मर्चेनट की दुकान बाबू चौक गंज बैतूल में कुल 310 किलो ग्राम चारोली (चिरोंजी) कुल किमती 3,50,000/- रुपये की चोरी का मामला सामने आया था इस मामले में बैतूल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

बैतूल पुलिस ने चोरी कि चिरौंजी और उसके उपयोग में लाए गए वाहन को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सपुरत कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन उपज चरण ग्रेन मर्चेन्ट की डुकान बाबू चौक गंज बैतूल में हुई चोरी का गंज पुलिस ने  खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।

घटना का विवरण

घटना दिनांक 7/03/2023 को फरियादी सुरेश कुमार राठौर पिता कन्हैया राठौर उम्र 65 वर्ष निवासी गांधी नगर गंज बैतूल द्वारा रिपोर्ट की गयी कि दिनांक 4 मार्च 2023 की दरमियानी रात में वन उपज चारोली (चिरोंजी) ग्रेन मर्चेनट की दुकान बाबू चौक गंज बैतूल में कुल 310 किलो ग्राम चारोली (चिरोंजी) कुल किमती 3,50,000/- रुपये की कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं।

उक्त रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 88/23 धारा 457 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैतूल सृष्टि भार्गव के. मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी ए.बी. मर्सकोले द्वारा उनि रवि शाक्य के नेतृत्व में अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी हेतु टीम तैयार की गयी।

विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर पाया गया कि चारोली चोरी करने वाले चोरों द्वारा एक नीले रंग की तीन पहिया की आपे. (8,€) लोडिंग ऑटो का उपयोग कर चारोली चुरा कर लेकर गये हैं। उक्त लोडिंग ऑटो की शिनाख्त कर प्रकरण में चार आरोपियों को थाना बोरदेही क्षेत्र ग्राम बामला, ग्राम इटावा और ग्राम बिजोरी से  गिरफ्तार किया गया हैं।आरोपियों से कुल 30 किलो ग्राम चारोली (चिरोंजी) एवं घटना में प्रयुक्त वाहन नीले रंग की लोडिंग ऑटो करीब 400,000/- रुपये कुल मशरुका 7,50,000/- रुपये का जप्त किया गया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

आरोपी – गजानंद उर्फ आनन्द गोहे पिता कन्हैया गोहे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बामला थाना बोरदेही, ब्रजेश पिता बिनोरी पत्द्रराम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम इटावा थाना बोरदेही,निलेश यदुवंशी पिता लखन यदुवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजोरी थाना बोरदेही एवं रोहित बिहारे पिता प्रेम बिहारे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बिजोरी थाना बोरदेही जिला बैतूल उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ए. बी. मर्सकोले, उनि रवि शाक्‍्य, उनि आदित्य करदाते, सउनि उमेश बिल्लारे, प्र. आर. अशोक तिवारी, प्र.आर. मयूर, आर. नितीन, प्र.आर. संदीप, प्र.आर. हितूलाल, आर. सचिन,आर. कमलेश, सैनिक अमित, बंडू की सराहनीय भूमिका रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here