मुलताई- निकटतम ग्राम परमंडल में घनश्याम डेयरी के पास स्थित पंचायत के शासकीय ट्यूबवेल के पास लगे ट्रांसफार्मर पर सोमवार शाम एक लंगूर कूद पड़ा, जिसकी चपेट में आकर करंट लगने से लंगूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
लंगूर के ट्रांसफार्मर पर कूदने से ट्यूबवेल की मोटर बंद हो गई थी। मंगलवार सुबह ग्रामीण तुलाराम गढ़ेकर को ट्यूबवेल के पास लंगूर घायल अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद पंचायत के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। अलकेश विश्वकर्मा ने बताया की मोटर बंद होने की सूचना पर वे ट्यूबवेल पर पहुंचे थे जहा तुलाराम ने बताया की लंगूर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, तत्काल उसे बाहर निकाला और उसे पानी पिलाया, वह चल नही पा रहा था।

उसके आगे और पीछे के पैर में चोट लगी हुई थी, उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सालय में फोन कर जानकारी दी लेकिन उन्होंने मामला वन विभाग का बता कर किनारा कर लिया, जिसके बाद डायल 100 और वन विभाग के लोगो को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, घायल लंगूर को साथ लेकर वे लोग वन विभाग कार्यालय पहुंचे जहा घायल बंदर का उपचार करवाया गया।
————————————————————————————————————