भर्ती में आने वाले युवाओं के लिए युवा कांग्रेस ने की पेयजल और स्वल्पाहार की व्यवस्था

0
816

दिलीप पाल

आमला- कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा जिला प्रशासन और आजीविका मिशन के सहयोग से विशेष भर्ती अभियान हेतु रजिस्ट्रेशन, साक्षात्कार तथा नियुक्ति प्रक्रिया आयोजित की गई।

जिसमें शामिल होने आये आमला सहित दूरदराज के युवाओं के लिए युवा कांग्रेस द्वारा पीने के पानी और स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि भर्ती अभियान के लिए आई कैपिटल सिक्योरिटी कंपनी 250 रूपये पंजीयन शुल्क ले रही है। लेकिन भर्ती में आने वाले युवाओं के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई।

इससे भीषण गर्मी में आने वाले युवाओं को पीने के पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ा। जैसे ही जिला युवा कांग्रेस (शहर) अध्यक्ष विजय पारधी को इसकी जानकारी लगी, उन्होंने अपने साथियों के साथ पहुंचकर पेयजल और स्वल्पाहार की व्यवस्था की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here