मुलताई – भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा संगठन में बदलाव के साथ ही बूथ लेवल पर तैयारियां प्रारंभ हो गई है।
आज बुधवार को बूथ विस्तारक अभियान 2 के तहत प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने विधानसभा मुलताई मंडल के बूथ क्र.132 में भाजपा कार्यकर्ता नीलेश चावरिया के आवास पर बूथ की बैठक ली जिसमें बूथ लेवल को मजबूत किए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं की राय एवं कार्यकर्ताओं को सुझाव दिए गए। यहां बता दे की लंबे समय से मुलताई भाजपा मंडल अध्यक्ष पद खाली था हाल ही में भाजपा ने भाजपा मंडल अध्यक्ष की बागडोर गणेश साहू को सौंपी है ।

जिसके बाद भाजपा की सक्रियता अचानक बढ़ गई है क्योंकि गणेश साहू विभिन्न संगठनों से जुड़कर कार्य करते रहें जिससे उनका नेटवर्क लगभग हर वर्ग के साथ रहा है। दिनेश कालभोर ने बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में हुई बैठक में बूथ के कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता एवं भाजपा जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन, भाजपा भाजपा युवा नेता नमन अग्रवाल,दादा संतोष पारिख ,मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, जिला उपाध्यक्ष मनीष माथांकर नरेश फाटे सुधा परमार बीरबल डोंगरड़िये आबिद खान स्यामू डोमन रामदास साहू दिनेश कलभोर मारोती पवार दीपक बारंगे उपस्थित रहे।

—