आमला- मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत ग्रामीणों ने थाने में की है। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर निर्माण कार्य बाबूलाल साहू द्वारा रोका जा रहा है।
ससुंद्रा निवासी शकुंतला माथनकर, प्रमिला विश्वकर्मा ने बताया कि पूर्व सरपंच भीमराव द्वारा मौखिक रूप से अनुमति देने के उपरांत गोकुल कालोनी में एक वर्ष पूर्व शिवलिंग की स्थापना की गई थी। जिसमें वर्तमान में मंदिर निर्माण कार्य के लिए कालम के गड्ढे किये जा रहे है। इस कार्य को बाबूलाल साहू द्वारा रोका जा रहा है।

ग्रामीणों ने थाने में शिकायत कर मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाही करते सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा ,गोलू देशमुख, वंदना राने, कल्पना खासदेव, सुरेखा धोटे, विरवकला धोटे सहित अन्य महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित थे।
