मध्य प्रदेश के दो अधिकारियों ने की अनोखी शादी, मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद

0
2330

भोपाल हम इंडिया एडिटोरियल टीम भारतीय परिवारों में शादी-ब्याह का बाज़ार लाखों-करोड़ों का है। लोग अपने बेटे बेटियों की शादी में ज़िंदगी भर की जमा पूंजी तो लगा ही लेते हैं, साथ ही बड़ी संख्या में लोन लेकर भी बेहिसाब खर्च कर देते हैं।

जो लोग समाज के दबाव में आकर शादियों में बेहिसाब पैसा खर्च कर देते हैं वो सालों इस खर्चे से उबर नहीं पाते। नई पीढ़ी के युवा इन दिनों सिंपल शादी की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश शासन के दो अधिकारियों ने  “बिना दहेज-उपहार, बिना फिजूलखर्च” वाली सादगीपूर्ण सार्थक शादी करके  एक नई मिसाल कायम की है। मध्यप्रदेश पुलिस भोपाल में पदस्थ पंकज सूर्यवंशी (सब इंस्पेक्टर, C.I.D.)  एवं सहकारिता विभाग सिवनी में पदस्थ विजेता सूर्यवंशी(सहकारिता विस्तार अधिकारी) ने  01 फरवरी 2023, बुधवार को कलेक्ट्रेट भोपाल स्थित रजिस्टार ऑफिस में विवाह पंजीयन अधिकारी श्री दिलीप यादव के समक्ष रजिस्टर्ड शादी की एवं वैदिक रीति से वरमाला-फेरे लिए।

इन्होंने विवाह पूर्व माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में संधारित विवाह खर्च को आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की बेहतर शिक्षा हेतु उपयोग करने का संकल्प लेकर पौधारोपण भी किया! माननीय मुख्यमंत्री जी ने दोनों को आशीर्वाद एवम शुभकामनाएं दी, साथ ही बेटियों की शिक्षा हेतु समर्पित इनकी सार्थक सोच की सराहना की।  ये विवाह बिना बैंड-बाजा-बारात, बिना दहेज उपहार, बिना कार्ड, बिना किसी फिजूलखर्ची के एकदम सादगी से सम्पन्न हुआ!हालांकि ये लव मैरिज नहीं, बल्कि एक अरेंज मैरिज है। दोनों के माता-पिता एवं परिवारजन इस विवाह में शामिल  हुये।

सभी को उपहार स्वरूप एक पौधा दिया गया! पंकज और विजेता ने बताया कि  इस अवसर को यादगार बनाने के लिए वे पंकवि फाउंडेशन और एकता लाइब्रेरी की स्थापना कर रहे है, जिसका उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करना है। इस तरह सादगी से विवाह करके बचे हुए पैसों को अपने पंकवि फाउंडेशन के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर बालक-बालिकाओं की शिक्षा (विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही लड़कियों की शिक्षा ) के लिए खर्च करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि इनके द्वारा गांगीवाड़ा जिला छिंदवाड़ा* में पिछले 10 वर्षों से एकता कोचिंग क्लासेस के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं (विशेषकर लड़कियों) के लिए स्कूल एवं प्रतियोगी परीक्षाओ की निशुल्क तैयारी कराने की मुहिम चलाई जा रही है! अभी तक 20 से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न शासकीय सेवाओं में हो चुका है!  हाल ही में 5 लड़कियों का चयन मध्य प्रदेश पुलिस एवं स्कूल शिक्षा विभाग में हुआ है! बहरहाल, पंकज और विजेता आज के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं।  जिस तरीके से दोनों ने सार्थक शादी की है, इससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी। पंकज और विजेता दोनों ही साधारण किसान परिवार से आते है, दोनों की यहाँ तक कि यात्रा काफी संघर्षपूर्ण रही है, दोनों अपनी कड़ी मेहनत,कुछ बेहतर करने की जिद और जुनून की बदौलत इस मुकाम तक पहुँचे है!

दोनों ही बालक-बालिकाओं को शिक्षित करने के साथ ही उनको नैतिक, वैचारिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करने के अलावा वृक्षारोपण,जलसंरक्षण जैसे पर्यावरण हितैषी कार्य भी कर रहे है! विजेता सूर्यवंशी की मम्मी श्रीमती आशा सूर्यवंशी जो एक शिक्षक है ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी के इस निर्णय पर गर्व है, वो कई बेटियों का भविष्य उज्ज्वल करने के लिए प्रयासरत है!   पंकज और विजेता दोनों ही अपने कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्टता एवं विशेष कार्यशैली के साथ कार्य कर रहे है! विगत दिनों में पंकज सूर्यवंशी द्वारा एक प्रकरण में दिए गए विशेषज्ञ अभिमत के आधार पर आरोपी को 1 करोड़ रुपये के अर्थदण्ड एवम 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है, इस उत्कृष्ट कार्य हेतु पंकज सूर्यवंशी को माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा  10,000/- दस हजार रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है!

गौरतलब है कि सिवनी में पदस्थ विजेता सूर्यवंशी, गांगीवाड़ा, जिला छिंदवाड़ा की रहने वाली है और भोपाल में पदस्थ पंकज सुर्यवंशी बैतूल जिले की मुलताई तहसील के ग्राम चिखली कलां रहने वाले है, वो कोरोना संकट काल में भी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में लोगो की सुरक्षा हेतु अनवरत तैनात रहे। श्रीमती शीतला पटले, कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा एवं सुश्री सीमाला प्रसाद, पुलिस अधीक्षक बैतूल ने विवाह की इस सार्थक पहल की सराहना करते हुए पंकवि को शुभकामनाएं दी है!   Dy.S.P. श्री जितेंद्र कुमार मिश्रा,   पर्यावरण मित्र शिक्षक श्री आर.के. मालवीय, श्री अशोक पचोरिया, कर्नल राजा शेखर, लेफ्टिनेंट शेखर ब्रह्ममें, उपायुक्त श्री रविशंकर गौर, सुश्री पूजा सूर्यवंशी(RPF S.I.), आकाश सूर्यवंशी(भारतीय सेना),  सौंदर्य सूर्यवँशी, उमेश सूर्यवंशी,  विजय सांडिल, डॉ. चन्द्रभान रघुवंशी, सुरेश मालवीय, राकेश राठौर, सुखवेंद्र  सहित पुलिस एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, साथी स्टाफ, मित्र और परिवारजनों ने पंकवि को इस रचनात्मक सोच के साथ विवाह करने पर ढेरों शुभकामनाएं दी।

————————————————————————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here