मां ने डाटा तो जंगल चली गई लड़की 2 दिन से है लापता

0
417

बैतूल -आमला थाना क्षेत्र के साजपुर में मां को अपनी बेटी को डांटना मेंहगा पड़ गया ।मां की डांट से आहत हो कर बेटी घर छोड़कर कर जंगल मे चले गई ।दो दिन बीतने के बाद भी बेटी का कोई अता पता नही चलने पर पिता ने आमला थाने में सोमवार शाम को गुमशुदगी दर्ज कराई है ।

अब पुलिस और वनकर्मी मिलकर बेटी को जंगल मे तलाश रहे है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साजपुर निवासी कक्षा पांचवी में पढ़ने वाली पिंकी बेलवंशी /पिता प्रेम लाल बेलवंशी को इतवार के दिन मां ने किसी बात पर डांट दिया था जो कि पिंकी को नागवार गुजरा ओर इतवार शाम को घर छोड़कर साजपुर के जंगल मे कंही चली गई ।प्रेमलाल ने बताया कि रविवार ओर सोमवार को भी जब पिंकी का कोई सुराग नही लगा तो सोमवार शाम को आमला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है ।पिंकी की तलाश के लिए आज मंगलवार सुबह से पुलिस कर्मी ओर वन कर्मचारी जंगल का चप्पा चप्पा छान रहे है लेकिन देर शाम तक कोई ठोस सुराग नही मिल सका था ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here