मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर लाने के लिए,दर्जनो अधिकारी और सैकड़ों कर्मचारियों ने पूरी रात किया सुधार कार्य

0
583

मुलताई- नागपुर से इटारसी की ओर जा रही मालगाड़ी के  चिचंड़ा रेलवे स्टेशन पोल नंबर 913/6 के पास पटरी से उतर गए इन डिब्बों को पटरी पर लाने के लिए  मध्य रेलवे नागपुर, आमला, मुलताई का अमला पूरी रात सुधार कार्य में जुटा रहा।

एक तो जहां यह दुर्घटना हां हुई थी वहां रेलवे ट्रैक से पहुंचना तो आसान था किंतु दूसरे वाहन से पहुंचना बहुत कठिन था फिर भी सभी अधिकारी इतनी जटिलताओं को पार कर घटनास्थल पर समय से पहुंच गए थे जिसमें हम इंडिया न्यूज़ एवं हमदर्द न्यूज़ प्रतिनिधि भी शामिल थे।विभागीय सूत्रों ने बताया कि अनाज लाने ले जाने का कार्य करने वाली यह मालगाड़ी के दो डिब्बों की तीन ट्राली चिचंडा स्टेशन के पास रेलवे पटरी से नीचे उतरी थी जिसमें से एक डिब्बे की दो ट्राली एवं दूसरे डिब्बे की एक ट्राली शामिल है।

डिब्बो पर अदानी लिखा हुआ था जिसे माना जा रहा था कि यह डिब्बे अदानी ग्रुप के हो सकते हैं। घटना की जानकारी के बाद मध्य रेलवे की दुर्घटना राहत ट्रेन आमला से घटनास्थल पर पहुंची और मध्य रेलवे के आधा दर्जनो  आला अफसर एवं  सैकड़ो से अधिक रेलवे की विभिन्न विंग के कर्मचारी पूरी रात मालगाड़ी के डिब्बो को पटरी पर लाने के लिए मशक्कत करते रहे।

नागपुर मध्य रेलवे के सीनियर डीएन सचिन गनेर, आमला एडीएन अभिषेक गुप्ता, मुलताई पीडब्ल्यू आई एके दास के नेतृत्व में रेलवे विभाग की अलग-अलग प्रभाग की टीमें पूरी रात सुधार कार्य मे जुटी रही।

तीसरे ट्रेक निर्माण के चलते नहीं हुआ आवागमन बाधित

घटनास्थल पर कर्मचारियों ने चर्चा में बताया कि जहां माल गाड़ी के डिब्बे की डीलाइन हुए हैं वह लूप लाइन है। किंतु फिर भी आवागमन बाधित हो सकता था किंतु नागपुर से चिचंडा तक तीसरी लाइन का निर्माण हो गया है इसके चलते नागपुर भोपाल अप एवं डाउनलोड ट्रैक के आवागमन पर बहुत अधिक  प्रभाव नहीं पड़ा है। सभी ट्रेनें अपने समय से आवागमन कर रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here