दिलीप पाल
आमला- प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिँह चौहान ने मध्यप्रदेश में दिसंबर 2022 तक बनाई गईं सारी अवैध कालोनियों को अब वैध कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिँह चौहान का उद्बोधन कार्यक्रम आज जनपद के सभा कक्ष में रखा गया था।
जिसमे नगरपालिका के सभी अधिकारी कर्मचारी के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था लेकिन इस कार्यक्रम में नपा सीएमओ नीरज श्रीवास्तव के साथ ही सभी शाखा के प्रभारी व कर्मचारी ही मौजूद रहे कार्यक्रम से सभी जनप्रतिनिधियों ने दुरी बनाई ओर कोई भी जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए यहाँ तक की पार्षदो ने भी इस कार्यक्रम से दुरी बनाई रखी।

नगरपालिका द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओ को इस कार्यक्रम में आमंत्रण पत्र भेजा गया था लेकिन कोई भी कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे इस विषय में जब विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा की भागवत के कार्यक्रम में आने के कारण मैं नगरपालिका के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाया जबकि विधायक प्रतिनिधि व सांसद प्रतिनिधि से चर्चा की तो उन्होंने कहा की व्यक्तिगत कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके।

पार्षद भी नहीं पहुचे कार्यक्रम में–
विगत दिनों विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे द्वारा मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना अंतर्गत बन रही सड़को का भूमिपूजन किया गया था जिसमे भाजपा के 8 पार्षदो में से सिर्फ 4 ही पार्षद उपस्थित थे जबकि आज के कार्यक्रम में भाजपा के सभी नेताओं के साथ ही सभी पार्षद नदारद दिखाई दिए जो की भाजपा के लिए अच्छी खबर दिखाई नहीं पढ़ रही है।

इनका कहना–
माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल के 9 वर्ष पुरे हो रहे है इसलिए भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला जी ने जिले भर में बैठक रखी है कार्यकर्ता बैठक में रहे होंगे पार्षदो ने उपस्थित रहना था वह क्यों नहीं गए पता करते है।
नरेन्द्र गड़ेकर,जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष
भाजपा
