मुलताई- मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाथ हो गया। मुलताई को जिला बनाओ समिति के पंडित सौरभ जोशी, सुमित शिवहरे, हनी खुराना, संदीप कामडी, राजेश कडूकार , रॉबिन परिहार,कृष्णा साहू ,लोकेश यादव सहीत बड़ी संख्या में जिला बना समिति सदस्यों ने ताप्ती मंदिर पहुंचकर मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर जन जागरण एवं हस्ताक्षर अभियान का आरंभ किया।
आंदोलन के प्रथम चरण में जय स्तंभ चौक से युवा कार्यकर्ता मुलताई को जिला बनाओ, अभी नहीं तो कभी नहीं, जैसे नारे लगाते हुए और नागरिकों के हस्ताक्षर करते हुए रैली के शक्ल में फवारा चौक पहुंचे जहां पर जिला बनाओ समिति सदस्यों ने अपने विचारों से व्यापारी और आम नागरिकों को अवगत कराते हुए उनसे इस अभियान में समर्थन की अपील की ,नगर के व्यापारियों ने भी दुकान से बाहर निकाल कर इस अभियान में अपनी सहभागिता का आश्वासन देते हुए हस्ताक्षर अभियान के सहभागी बने।
जुम्मे का दिन होने कारण मस्जिद के सामने बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई मौजूद थे उन्होंने इस जिला बनाओ अभियान का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर पत्रक पर हस्ताक्षर किए और जिला बनाने की मांग की

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मंडल अध्यक्ष को सौपा
जिला बनाओ समिति के सदस्यो ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मंडल अध्यक्ष गणेश साहू को सौप जिला बनाने का मांग की ।इस ज्ञापन में कहा गया है कि मॉ ताप्ती की उद्गम स्थली मुलताई का पौराणिक, धार्मिक महत्व है तथा मुलताई से 250 गावों का सीधा संपर्क है कई वर्षों से मुलताई को जिला बनाने हेतु मॉग की जा रही है किंतु हल नहीं निकला मुलतापी नामरकण कर मुलतापी जिला घोषित किया जाये जिसमें मुलताई, पट्टन, बोरदेही क्षेत्र के सम्पूर्ण क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्र को सम्मिमिलित किया जाए।

जिला बनाव समिति की बैठक मे आंदोलन की बनाई रूपरेखा
पत्र अभियान एवं कांग्रेस बीजेपी को सूचना पत्र सौपने के उपरांत फवारा चौक पर स्थित हनी खुराना के प्रतिष्ठान पर मुलताई को जिला बनाओ समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें अनिश्चितकालीन चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई जिसके तहत 2 सितंबर को शहीद स्तंभ एवं झंडा चौक बस स्टैंड पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद में जन जागरण मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। सोमवार से इसी स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ होगा। इसके साथ मुलताई को जिला बनाओ समिति के कार्यकर्ता मुलताई क्षेत्र के बड़े-बड़े ग्राम प्रभात पट्टन, बीरूल,बोरदेही, ,दुनवा आदि स्थानों पर जन जागरण अभियान के लिए समितियां का गठन करेंगे और लोगों से मिलेंगे।

हर समस्या समाधान की मांग का अंजाम आंदोलन क्यों…?
मुलताई नगर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि आंदोलन से ही जुड़ी रही है। चाहे स्वतंत्रता संग्राम हो या कॉलेज आंदोलन मे कर्फ्यू लगना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की बात हो या किसान आंदोलन या मुलताई ट्रेन स्टॉपेज की बात हो या फीर हाल ही में लोकेश गीदकर द्वारा स्वयं के खर्च से जिले का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लगाने का मामला हो नगर को बगैर आंदोलन के कभी कुछ नहीं मिला। और नगर की सोई हुई राजनीति भी जब आंख खोलती है जब आंदोलन अपनी सीमा लाघ जाता है। आज भी वर्तमान कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे एवं पूर्व भाजपा विधायक चंद्रशेखर देशमुख सहित भाजपा नेताओं ने पत्र लिखकर मुलताई को जिला बनाए जाने की मांग की है और यह तब किया है जब आंदोलन प्रारंभ हो गया। इस आंदोलन में शामिल होने वालों में सुमित शिवहरे ,सौरभ जोशी, राजेश कडूकार ,हनी खुराना, राजू चौबे, जेडी पाटिल, लोकेश यादव, लोकेश देशमुख, अनीश नायर, कृष्णा साहू, पवन पाटेकर, सौरभ कड़वे, सुनील बारंगे, संदीप कॉमेडी, तौफीक सलीम, बाबू पठान आदि प्रमुख है।
——————————————————————————