मुलताई – मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में आज दिन गुरुवार को सुबह करीब 5:00 बजे रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश ट्रैक पर पड़ी होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई जिसके बाद सूचना रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस को भिजवा दी गई।
खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है, सुबह के समय स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति अचानक मुलताई की ओर से चंदोरा की ओर रेलवे पटरी पार कर रहा था, तभी अचानक से वह स्टेशन पर खड़े कुछ लोगों को हाथ दिखाते हुए मेन लाइन से गुजर रही ट्रेन से टकरा गया,

उस व्यक्ति ने पीला कुर्ता और सफेद पजामा पहना हुआ था ट्रेन से टकराने के चलते उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया। उस व्यक्ति के पास से कोई परिचय पत्र या दस्तावेज नहीं मिल पाए हैं। उसके शव से कुछ दूरी पर एक टूटा हुआ एंड्राइड मोबाइल फोन जरूर मिला लेकिन उसकी सिम नही मिल पाई।

रेलवे पुलिस द्वारा शव को उठाकर मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया। जहां पर उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उक्त व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की या ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हो गई इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
