मुलताई – विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 129 में रिकॉर्ड मतदान हुआ है । विधानसभा क्षेत्र के 296 पोलिंग बूथो पर 80.79 प्रतिशत हुआ कुल 2,31,682 मतदाताओं में से 1 लाख 85 हजार 915 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
जिसमें पुरुषों की संख्या 95 हजार 704 एवं महिलाओं की संख्या 90 हजार 209 एवं 2 अन्य मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पिछले चुनाव की तुलना में अधिक मतदान होने को लेकर आकलनों का दौर भी प्रारंभ हो गया है। किसको मिलेगा लाभ किसको होगी हानी को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का दौरा जारी है। फिलहाल मुलताई विधानसभा से 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM मशीन में कैद होकर रह गया है। इस बार भी बड़ी संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम ना आने के कारण परेशान होते दिखाई दिए नगरी क्षेत्र में यह समस्या अधिक देखी गई। जिनका पिछले चुनाव में मतदाता सूची में नाम था इस बार मतदाता सूची में नाम नहीं होने को लेकर लोग शिकायत करते रहें। कांग्रेस उम्मदीवार सुखदेव पांसे एवं भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

करपा में मशीन खराब होने से 1 घंटा रुका रहा मतदान–
ग्राम पंचायत करपा के पोलिंग बूथ क्रमांक 45 पर मशीन खराब होने के कारण करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा बाद में मशीन को बदला गया जिसके बाद मतदान शुरू हो पाया। 10:45 बजे ईवीएम मशीन बंद हो गई थी जिसे 11:48 बदलकर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

कपासिया में समझाइए के बाद शुरू हुआ मतदान-
मुलताई ब्लॉक के ग्राम पंचायत कपासिया एवं पट्टन ब्लाक घोरपेंड में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। लेकिन दोपहर के बाद अधिकारियो की समझाईस से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक कपासिया में 76% मतदान होने की खबर है। प्रत्याशियों ने गृह ग्राम में किया अपने मताधिकार का उपयोग है।
मुलताई विधानसभा से भाजपा और कांग्रेस के दोनों ही उम्मीदवारों ने अपने-अपने गृह ग्राम में अपने मत का प्रयोग करते हुए वोट डाले कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे ने ग्राम मांगेना में एवं भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने पारसोडी में अपने मताधिकार का उपयोग किया।
—