मुलताई- मुलताई स्टेशन पर सुबह भोपाल से आ रहे मासोद निवासी पिता एवं पुत्री अचानक चलती ट्रेन से गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोट आई 108 ने तत्काल पहुंचकर पिता पुत्री को प्राथमिक उपचार दिया पिता को ज्यादा चोट आई है।
घटना के संबंध प्राप्त जानकारी के अनुसार मरोती दबाड़े पिता लक्ष्मण राव उम्र 55वर्ष निवासी मसोद प्रभात पट्टन, एवम प्रीति दबाडे पिता मारोती उम्र 20वर्ष निवासी मासोद, बेटी और पिता भोपाल से मुलताई ट्रेन में आरहे थे जिससे ट्रेन मे नींद लगने से जैसे ही ट्रेन मुलताई में आई तो तुरंत नही उतर पाए ट्रेन के यात्री ने उन्हें उठाया की आपका मुलताई स्टेशन आ गया,

तभी ट्रेन चलने लगी तो बेटी ने चलती ट्रेन में ही हड़बड़ाहट में उतर गई एवम बेटी को देख पिता भी ट्रेन से कूद गया जिससे बेटी और पिता को ट्रेन से उतरते समय गम्भीर चोट आई,, जिन्हें 108 के ईएमटी महेश झलिये के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुलताई, हॉस्पिटल मे पायलेट सतीष गाठे एवम यात्रियों की मदत से 108 एंबुलेंस से लाकर भर्ती करवाया गया घटना 4:30 बजे मुलताई रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म 3 की है
