मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दो की मौत एक घायल

0
501

मुलताई- पट्टन रोड पर मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंडर दतोरा से तीन दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुलताई दोस्त से मिलने आ रहे थे कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।दातोरा निवासी आशीष जगदेव (23) और राज बिहारे (8) निवासी कोंडर दतोरा से मुलताई की ओर आ रहे थे।

दोनों अपने दोस्त से मिलने आ रहे थे। इस दौरान मुलताई-पटट्न हाइवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि राज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आशीष की भी हालत सिर में गंभीर चोटमौके पर ही मौत हो गई। वहीं आशीष की भी हालत सिर में गंभीर चोट होने से नाजुक थी। जिसका सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं शिवदास की हालत गंभीर बताई जा रही है।

—————————————————————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here