यह कैसा प्रदूषण कंट्रोलः पहले जप्त किए सिंगल यूज प्लास्टिक एवं डिस्पोजल फिर लगा दी आग

मुलताई – नगर में गजब का प्रदूषण नियंत्रण अभियान चलाया गया सभी विभागों की संयुक्त टीम ने पहले नगर के व्यापारियों से प्रदूषण कंट्रोल के नाम पर लाखों रुपए का सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजल जप्त किया और फिर नगर पालिका ने उस सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजल को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ले जाकर के आग लगा दी।

जिस अभियान का आरंभ प्रदूषण के रोकथाम के लिए था वह अभियान प्रदूषण फैलाने वाला अभियान बनकर रह गया। हमने इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार से चर्चा की तो उन्होंने कहा यह सही है कि व्यापारियों से जप्त सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं डिस्पोजल नगर पालिका ने जलाए है। नगर पालिका अधिकारी ने इस संबंध में परिषद को कोई जानकारी नहीं दी हालांकि प्लास्टिक जलाना प्रदूषण की दृष्टि से सही नहीं है।

मालूम हो कि बीते कल नगर में पोलूशन कंट्रोल बोर्ड छिंदवाड़ा एवं मुलताई नगर पालिका राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़े स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजल को जप्त किया गया और चालानी कार्यवाही भी की गई। किंतु जब्ती की कार्रवाई के बाद नगर पालिका ने जप्त प्लास्टिक एवं डिस्पोजल टचिंग ग्राउंड पर ले जाकर आग लगा दी। अब नगर वासियों का बड़ा सवाल यह है जिस सिंगल यूज प्लास्टिक के बेचने से प्रदूषण फैलता हो उसे जलाकर प्रदूषण को कैसे बचाया जा सकता है।

क्रश करके रिसाइकल करने वालों को बेचने का है प्रावधान

हमने इस संबंध में अभियान का हिस्सा रहे पोलूशन कंट्रोल बोर्ड छिंदवाड़ा के जूनियर साइंटिस्ट संजय राजपूत से चर्चा की उन्होंने कहा कि देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध है। मुलताई नगर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में डिस्पोजल और प्लास्टिक जप्त किए गए थे, जिसका निपटारा करने की जवाबदेही नगर पालिका की थी। नगर पालिका ने जप्त प्लास्टिक डिस्पोजल को क्रश करके रिसायकल करने वालों को दीया जाना था उन्होंने बताया कि उन्हें जब्त किए गए प्लास्टिक डिस्पोजल को जलाए जाने की जानकारी नहीं है लेकिन यदि प्लास्टिक को जलाया गया है तो यह भी पर्यावरण प्रदूषण के दायरे में आता है।


इनका कहना

इस संबंध में जानकारी नहीं है उन्होंने कहा कि वे मुलताई नगर पालिका सीएमओ से इस संबंध में जानकारी लेकर उचित कार्यवाही करवाएगी।

तृप्ति पटैरया,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई

जप्त सिंगल यूज़ प्लास्टिक के निपटारे की जवाबदेही नगरपालिका की थी उन्हें जलाने के बजाय क्रश करके रिसायकल करने वालों को देना था।
संजय राजपूत,जूनियर साइंटिस्ट पोलूशन कंट्रोल बोर्ड छिंदवाड़ा