मुलताईं-नगर में मुलतापी जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के 19 वे दिन रक्तदान कर मुलताई को जिला बनाने की मांग की। अनिश्चितकालीन धरने एवं आमरण अनशन के बीच मंगलवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का आरंभ हिंदू ,मुस्लिम, सिख तीन महिलाओं ने रक्तदान कर किया सर्वप्रथम रक्तदान करने वाली महिलाओं में नसरीन मोहन कपूर, शामल हनी खुराना, प्रियंका बंटी भार्गव शामिल है। मुलतापी जिला बनाओ संघर्ष समिति के समर्थन में शिविर में 90 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें लाडली बहनों ने रक्तदान कर सीएम शिवराज भैया से मुलताई को जिला बनाए जाने की मांग की।

वहीं ग्राम बाड़ेगांव के ग्रामीणों ने मंच पर आकर संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया एवं मुलताईं को जिला बनाने के लिए आंदोलन में पूर्ण सहयोग देने के लिए संकल्प लिया।इस दौरान विधायक सुखदेव पांसे ने आमरण अनशन कर रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहन सिंह परिहार के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर समय समय पर परिहार का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बीएमओ अभिनव शुक्ला को निर्देश दिए।

वहीं मंगलवार को मुलताई तहसीलदार भी पहली बार धरना स्थल परआए थे। जिस पर समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लड डोनेट कैंप के लिए भी सहयोग नहीं किया जा रहा है और ना ही अनशन पर बैठे 72 वर्षीय बुजुर्ग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी मोहन सिंह परिहार के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उनकी चिंता की जा रही है। जिससे आम जनता में रोष व्याप्त है।