मुलताई – मुलताई नगर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है चोरों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार रात को रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग की दुकानों के ताले टूटने की खबर सुबह नागरिकों को मिले ही थी कि दोपहर में फिर दिनदहाड़े ड्रीमलैंड सिटी के मकान में 5 लाख रुपए से अधिक की चोरी की जानकारी मिली है।
मुलताई रेलवे स्टेशन रोड पर बीती रात चोरों ने तीन-चार दुकानों में चोरी का प्रयास किया।जिनका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। चोरों ने हनी भार्गव की दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन नही तोड़ पाए। वही आगे एक जूते- चप्पल की दुकान का शटर जेक के माध्यम से बीच में से उठाकर चोरी का प्रयास किया, हालांकि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक चोर मौके से भाग गए थे

पुलिस की टीम ने दुकान मालिक को उठाकर इसकी सूचना दी चोर ज्यादा बड़ी चोरी नहीं कर पाए। हनी भार्गव ने बताया कि उनकी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे है, जिसमे वह कैद हो गये है। उषा बूट हाउस के संचालक अजय पवार ने बताया कि उनकी दुकान रेलवे स्टेशन रोड पर नायक मेडिकल के बाजू में स्थित है। रात लगभग 3:00 बजे उन्हें पुलिस वालों ने सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर खुला हुआ है,उन्होंने जाकर देखा तो शटर बीच में से उठा हुआ था एवं दुकान में से 4 जोड़ी जूते एवं चप्पल गायब थे। गल्ले में ₹100 की चिल्लर रखी थी, वह भी गायब थी।

मुह पर कपड़ा भी नही बाँधा चोरों ने…
सीसीटीवी कैमरा में जो चोर दिखाई दे रहे है, उन लोगों ने मुंह पर कपड़ा नहीं बांधा। चोरों ने पहले दुकान के सामने सोने का नाटक किया और बाद में शटर तोड़ा है,इसी प्रकार दो-तीन दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

ड्रीमलैंड सिटी में दिनदहाड़े 5 लाख की चोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्र में बैतूल रोड पर स्थित आवासीय कॉलोनी ड्रीमलैंड सिटी में एक सूने मकान पर शुक्रवार दोपहर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 5 लाख रुपए से अधिक कीमत के गहनों पर हाथ साफ कर दिया और नगद 30 हजार रुपए भी चुरा ले गए। आवासीय कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी होने की दूसरी घटना से कॉलोनीवासी दहशत में है। ड्रीमलैंड सिटी में रिटायर रेलकर्मी खेमचंद डढोरे अपने परिवार के साथ निवास करते हैं।

शुक्रवार सुबह खेमचंद परिवार सहित नगर के पारेगांव रोड पर स्थित ताप्ती लान में आयोजित सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। उस दौरान खेमचंद का पुत्र देवेंद्र घर पर था । दोपहर 2 बजे के दरमियान देवेंद्र भी मकान में ताला लगा कर सगाई कार्यक्रम में शामिल होने चले गया । 2:30 बजे के दरमियान मकान के बाजू में रहने वाले पड़ोसी ने मकान के अंदर से किसी व्यक्ति को निकलते देखा तो फोन कर इसकी जानकारी दी ।

जानकारी मिलने पर देवेंद्र घर लौटा तो मकान के प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ मिला । देवेंद्र ने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और गोदरेज की अलमारी खुली हुई थी। मकान स्वामी ने बताया कि अलमारी में रखी सोने की चेन अंगूठी , कंगन, चांदी की पायल सहित अन्य सोने चांदी के गहनो के साथ नगद 30 हजार रुपए भी नदारद मिले ।मकान स्वामी का कहना है कि घर में शादी के लिए सोने के गहने रखे हुए थे ।जिन्हें अज्ञात चोर चुरा ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।