मुलताई- नगर पालिका मुलताई में परिषद गठन के पहले की गई अनाप-शनाप खरीदी को लेकर अनेक आरोप लगते रहे है किंतु अब तक कोई हल नहीं निकला किंतु अब इस मामले को कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से उठाया है
।विधायक पांसे ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री से मुलताई नगर पालिका परिषद द्वारा 15 वित्त आयोग से अब तक की गई खरीदी की संपूर्ण जानकारी के साथ यह भी पूछा है कि काऊ केचर की मुलताई नगर पालिका को क्या आवश्यकता थी

यदि हां तो इसके क्रय के लिये क्या प्रक्रिया अपनाई गई? किस मद से काउ केंचर क्रय किया गया? नागरिक बताते हैं कि कि जबसे काऊ केचर खरीदा गया है इसकी उपयोगिता कभी-कभी इसे बाहर निकाल कर फोटो खिंचवाने तक ही रही है नगर में आज भी आवारा मवेशियों से आम नागरिक परेशान है और काऊ केचर बर्बाद होने के लिए केंद्रीय विद्यालय के सामने लावारिस हालत में छोड़ दिया गया है।

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेसी विधायक सुखदेव पांसे का विधानसभा प्रश्न
क्या नगरीय विकास एवं आवास मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि –
(क) क्या 15वें वित आयोग के अंतर्गत प्रदेश की समस्त नगर पालिकाओं / नगर परिषद एवं नगर पंचायतों को राशि उपलब्ध कराई गई
थी? इस राशि का उपयोग किस-किस कार्य में किया जाना था ? क्या बैतूल जिले की समस्त नगरीय ईकाईयों को भी राशि का आवंटन
किया गया था ? यदि हां तो किन-किन नगरीय ईकाईयों को राशि आवंटित की गई थी ? (ख) प्रश्नेश (क) के संदर्भ में नगर पालिका
परिषद मुलताई को 15वें वित॑ आयोग अंतर्गत कितनी राशि प्रश्न दिनांक तक प्रदान की गई थी ? यह राशि किन-किन मदों अंतर्गत प्रदान
की गई थी ? विस्तृत जानकारी मदवार सूची सहित उपलब्ध करावें ।

(ग) प्रश्नांश (ख) की प्राप्त राशि का उपयोग प्रश्न दिनांक तक कौन-
कौन सी सामग्री, कितनी – कितनी मात्रा में, किस-किस कंपनी कौन-कौन से सप्लायर, किस-किस दिनांक को क्रय की गई है? क्या नगर
पालिका परिषद मुलताई में काउ केंचर क्रय करने की आवश्यकता थी? यदि हां तो इसके क्रय के लिये क्या प्रक्रिया अपनाई गई? किस
मद से काउ केंचर क्रय किया गया? संपूर्ण जानकारी बिल सहित उपलब्ध करावें । (घ) प्रश्नांश (ग) के संदर्भ में बिना आवश्यकता काउ
केंचर क्रय किये गये हैं तो. इसके लिये कौन – कौन से अधिकारी संलिप्त है? इन अधिकारियों पर क्या कार्यवाही की गई है? कार्यवाही
नहीं की गई है तो इसके कया कारण हैं? कार्यवाही कब तक की जावेगी? ।15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से किन-किन सामग्रियों को
क्रय करने एवं कौन-कौन से कार्यों पर व्यय किये जाने. के शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये थे?
—