दिलीप पाल
आमला- शहर के वार्डो की जर्जर और खस्ताहाल सड़कों का शीघ्र ही कायाकल्प होगा। रविवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने इन सड़कों का विधिवत भूमिपूजन किया। सभी सड़कों का निर्माण लगभग 1 करोड़ 29 लाख की लागत से होगा।
विधायक ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण की मांग लंबे समय से शहरवासी कर रहे थे। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत अभी इन सड़कों को बनाने का काम किया जायेगा। इसके बाद जो सड़के खराब हो गई है, उनका भी जल्द नवीनीकरण कराया जायेगा। विधायक पंडाग्रे ने कहा कि हम सब आमला को तेजी से विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रयास कर रहे है। आमला की चार बड़ी सड़को का नवीनीकरण और चौड़ीकरण किया जा चुका है। रेलवे और एयरफोर्स की जमीन के कारण सड़कों का निर्माण कराने में देरी होती है, क्योंकि इन विभागों से एनओसी लेना पड़ता है। जिसकी प्रक्रिया में समय लगता है।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत डेढ़ करोड़ से मोक्षधाम, मार्केट सहित अन्य कार्य हो रहे है। आमला अनुभाग घोषित हो चुका है। यहां जल्द ही एसडीएम कोर्ट भी शुरू करने और उप पंजीयक कार्यालय खोलने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में नगरपालिका सीएमओ नीरज श्रीवास्तव, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

1 करोड़ 29 लाख से बनेगी यह सड़के-
कायाकल्प अभियान के अंतर्गत आमला शहर की प्रमुख सड़कों का मरम्मत/सुदृढ़ीकरण कार्य किया जायेगा। जिसमें वार्ड क्रमांक 14 में बिहारिया निवास से एम.ई.एस. बंधारोड मोक्षधाम तक क्षतिग्रस्त बी.टी. रोड का निर्माण 66.36 लाख से होगा। इसी तरह वार्ड क्रमांक 13 में प्रवीण मालवीय के मकान से लाईफ कॅरियर स्कूल होते हुए एमईएस रेलवे लाईन तक पूर्व क्षतिग्रस्त बी.टी/ डब्ल्यूबीएम रोड का सीसी रोड निर्माण कार्य 15.99 लाख और वार्ड क्रमांक 7 व 13 में बसंत ओडूकले के मकान से एमईएस रेलवे लाईन पार होते हुए हफीज खान के मकान तक पूर्व निर्मित क्षतिग्रस्त सीसी रोड रिन्यूवल कोट निर्माण कार्य 47.04 लाख से किया जायेगा।

विधायक से पार्षदों की नाराजगी आई सामने-
वैसे भाजपा की जब भी बात की जाती है तो संगठन की ताकत दिखती है लेकिन जब से सत्ता द्वारा सीधा हस्तक्षेप किया रहा है तब से सब कुछ ठीक ही नजर नहीं आ रहा।आमलानगरपालिका में इसके कई उदाहरण दिखाई दे रहे है।पूर्व में कांग्रेस द्वारा किए गए भूमिपूजन के बाद भाजपा पार्षदों की कोई प्रतिक्रिया नही आना विचारणीय विषय था। जबकि परिषद के प्रस्ताव में यह सड़क ली गई थी फिर भी भाजपा पार्षदों को अध्यक्ष ने नही बुलाया उनके बाद किसी भी भाजपा पार्षद ने कोई प्रतिक्रिया या नाराजगी नही जताई।वही विधायक द्वारा वार्ड क्रमांक 3 में विधायक निधि का मंच सम्बंधित वार्ड के पार्षद को छोड़कर दूसरे को दिया गया जिससे वहां के पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त है।ऐसा ही कुछ रविवार भाजपा विधायक द्वारा भूमिपूजन कार्यक्रम में भी दिखाई दिया। जिसमे भाजपा के 10 पार्षदों में से मात्र 4 पार्षद ही उपस्तिथ हुए।इन सब घटना क्रम से यह प्रतीत होता नजर आ रहा है कि कही न कही विधायक की कार्यप्रणाली से पार्षद अपनी नाराजगी तो व्यक्त नही कर रहे है।