विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेले की तैयारी देखना पहुंचे जिला कलेक्टर,पत्थर खेलभावना से चलाए, प्रतिशोध से नहीं : मनोज पुष्प

0
539

अजय टावरे

पांढुरना :- जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने पांढुरना की विश्वप्रसिद्ध गोटमार मेले की बैठक में आज नगरवासियों से अपील की कि पत्थर खेलभावना से चलाए ना कि प्रतिशोध लेने के लिए। इन्होंने कहा कि जल्द ही पांढुरना जिले का फाइनल नोटिफिकेशन होगा और नए कलेक्टर एवं एस पी आपकी सेवा में पहुंचेंगे।

नए कलेक्टर और एसपी को पांढुरना से भय ना लगे इसलिए आप लोग गोटमार मेला प्यार से मनाए एैसी अपील भी कलेक्अर महोदय ने की। गोटमार मेले को यदि वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करना है तो इसे थोडा मर्यादित करना होगा जिससे पांढुरना में पर्यटन में काफी वृद्धि हो सकती है। स्थानीय विधायक निलेश उईके ने कलेक्टर और एसपी का नए पांढुरना जिले में स्वागत करते हुए कहा कि इस मेले से हम सभी की भावनाएं जुडी हुई है। इन्होंने जनता से अपील की कि हम भाइचारे के साथ मेला मनाए और प्रशासन को सहयोग करें।


जिला पुलिस अधिक्षक विनायक शर्मा ने कहा कि जनता प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, यातायात व्यवस्था मजबूत रहने का विश्वास इन्होंने दिया। पूरे गोटमार मेला परिसर में दो ड्रोन कैमरे तीखी निगाह रखेंगे जो गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होगे उनपर निश्चित कार्यवाही होगी। इसके बाद जिले से पधारे अधिकारियों ने पांढुरना के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोटमार मेला स्थल का भ्रमण कर प्रारंभिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

नागरिकों ने रखा अपना पक्ष

कांग्रेस नेता सुनील बुधराजा ने पांढुरना जिला बनने की खुशी में पांढुरना की जनता का अभिनंदन किया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हार्दिक आभार प्रगट किया। जिला कलेक्टर महोदय से जिले को लेकर चल रही औपचारिकताएं जल्द पूरी कर यहां की जनता की भावनाओं का सम्मान करने का निवेदन किया। इन्होंने मेले के दौरान शराबियों पर अंकुश, यातायात व्यवस्था तथा गोफन पर अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत बतायी। भाजपा नेत्री वैशाली महाले के अनुसार मेले में दर्शकों का दायरा बडा होना चाहिए और खिलाडियों की क्षेत्र छोटा होना चाहिए जिससे बाहर से आने वाले लोगों को मेले में आनंद आना चाहिए।

नीरज दुबे ने कहा कि खिलाडी नशे के कारण अधिक घायल होते है इस पर अंकुश लगाने को कहा। गुड्डू कावले ने कहा कि मेला स्थल से घायलों को सीधे अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के लिए एक रास्ता सुरक्षित कर उसे खाली रखा जाना चाहिए क्यों कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस काफी दूर खडी रहती है। वार्ड पार्षद लोचन खवसे ने शा. अस्पताल में एक्सरे फिल्म नहीं होने का मुद्दा उठाया और गोटमार के पहले इसकी पूर्ति करने की मांग की। भूषण केवटे ने राधाकृष्ण वार्ड में एक सप्ताह तक घायलों के इलाज के लिए उपचार शिविर चलाए जाने की मांग की। पूर्व पार्षद सुरेश खोडे ने कहा कि शराब दुकान को बंद करने से लोगां को महंगी शराब खरीदनी पडती है इसलिए इस पर रोक नहीं लगायी जाए। आज की बैठक में एसडीएम आर आर पांडे, जनपद अधिकारी ललित चौधरी, तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, सीएमओ नीतिन बिजवे, एसडीओ पुलिस आरके पेन्ड्रो, नगरपालिका ध्यक्ष संदीप घाटोडे, उपाध्यक्ष ताहीर पटेल, जनपद अध्यक्षा लताबाई तुमडाम, प्रतिपक्ष नेता महेंद्र घोडे, मंडल अध्यक्ष विष्णु एवं अनेक उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here