बैतूल – जिले के मोहदा थाना अंतर्गत बीती रात शराब ठेकेदार के कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि ढाबे पर हुए विवाद के बाद कंबल बेचने वालों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेलिया है पता चला है कि पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है उसमें से एक राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है।

क्या है मामला
मोहदा थाना में पदस्थ उप निरीक्षक रोहित टेकाम ने बताया की बुधवार रात चिल्लौर से आगे किशन ढाबे पर गाड़ी लगाने की बात पर शराब ठेकेदार के कर्मचारी मालीपुरा निवासी विक्रम चौहान की हत्या कर दी गई। विक्रम का ढाबे पर पहुंचे कंबल बेचने वाले तीन चार लोगों से विवाद हुआ था।इस विवाद के बीच आरोपियों में से एक ने विक्रम के सीने में धारदार हथियार मार दिया। जिसके बाद घायल विक्रम को भीमपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कंबल बेचने वाले करन नाथ, काना नाथ और दिलीप को हिरासत में लिया है। इधर इस मामले में शराब ठेकेदार रितेश मालवीय ने बताया कि जानकारी मिली है की विक्रम और आरोपी बंजारा होने के चलते एक दूसरे को जानते थे। मिलने के बाद वे एक साथ ढाबे पर बैठे भी थे। इसके बाद विवाद किस बात पर हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका।

धारदार हथियार से सीधे दिल के पास किया वार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार के कर्मचारी विक्रम चौहान की हत्या नुकीले हथियार से सीधे दिल के पास वार करने से हुई है जिससे हमले के बाद ही उसकी मौत हो गई। एसआई रोहित टेकाम ने बताया कि जब वे भीमपुर सीएचसी पहुंचे थे। तब तक विक्रम की मृत्यु हो चुकी थी।