संत रविदास जयंती: पर बासखापा घटना के विरोध में संत रविदास समाज विकास समिति ने सौंपा ज्ञापन

0
664

मुलताई- संत शिरोमणि रविदास समाज विकास समिति ने ग्राम बास खापा मे संत शिरोमणि रविदास जयंती पर रविदासजी की छायाचित्र का अपमान किए जाने के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनंदनी शर्मा को ज्ञापन सौप दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। 

विकास समिति ने एसडीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा है कि 5 फरवरी को ग्राम बासखापा ब्लॉक आमला मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा लगभग 3 बजे यह कहकर जयंती मनाई गई कि हमें पार्टी द्वारा आदेशित किया गया है। जबकि ग्राम में एक मृत्यु हो जाने के कारण जयंती कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया था।

इस कार्यक्रम में ग्राम के कुछ लोगों ने जूते पहन कर पूजन किया। क्योंकि गुरु रविदास सकल समाज के आराध्य है जिसमें हमारी भावना आहत हुई है। इस मामले में थाना बोरदेही में लिखित शिकायत की गई है लेकिन दोषियों पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई। उक्त मामले से समस्त समाज आक्रोशित है।

इस जयंती में आपत्तिजनक शब्द भी कहे गए हैं जिसके वीडियो उपलब्ध है, ज्ञापन सौंपने वालों में अविनाश बिंझाड़े, दिनेश महोबे, सोनू बिंझाड़े, कृष्ण कुमार, उपमन्यु बिंझाड़े, रवि पिपले, बिंदु महोबे, प्रह्लाद बामने विजय बामने संजू बामने, ओम प्रकाश, नरेंद्र पहाड़े ,रोहित बिंझाड़े आदि प्रमुख है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here